Big Fight In SpiceJet: स्पाइसजेट की दिल्ली से मुंबई फ्लाइट में उस समय बवाल देखने को मिला जब एसी काफी देर तक काम नहीं कर रहा था। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो चुका है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ यात्री नाराज होकर फ्लाइट में हंगामा कर रहे हैं, यह घटना 14 जुलाई की बताई जा रही है।
आखिर बवाल क्यों शुरू हुआ?
असल में दो यात्रियों का ऐसा आरोप रहा कि स्पाइसजेट की फ्लाइट में एसी ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा था। इस वजह से उन्होंने खूब हंगामा किया, इससे नाराज होकर दूसरे यात्रियों ने में भी उन्हें रोकने की कोशिश की। यहां तक कहा गया कि आप ऐसे किसी प्लेन को नहीं रोक सकते हैं, यह पूरी तरह अवैध है। लेकिन फिर पीछे से आवाज आई- एसी चला दे, हम बैठ जाएंगे।
फ्लाइट को लेकर क्या जानकारी?
कई घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा, इस वजह से कुछ यात्रियों ने केबिन क्रू से अपील भी की कि सिक्योरिटी को सूचित करें और इन दोनों को डीबोर्ड करवा दें। अब बताया जा रहा है कि सोमवार को स्पाइसजेट के विमान को दोपहर में 12:30 बजे टेक ऑफ करना था, लेकिन वह कई घंटे की देरी के बाद रात में 7:21 मिनट पर टेक ऑफ कर पाया और रात में 9:05 मिनट पर मुंबई लैंड हुआ। अब अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि 7 घंटे की देरी सिर्फ उन दो हंगामा करने वाले यात्रियों की वजह से हुई या फिर कारण कुछ और भी रहा।
हंगामा करने वालों के साथ क्या हुआ?
वैसे अब एयरलाइन ने बताया है कि उन दोनों ही हंगामा करने वाले यात्रियों को डीबोर्ड कर दिया गया था और उन्हें सीआईएसएफ के हवाले किया गया। इस मामले की जांच अभी भी जारी है। अब एक तरफ विमान में तकनीकी खराबी की वजह से कई तरह की चुनौतियां आती रहती हैं, लेकिन इसके ऊपर कई मौकों पर यात्रियों का व्यवहार भी एयरलाइन के लिए मुश्किल का सबब बन जाता है।
सोशल मीडिया ऐसे कई वीडियो से भरा पड़ा है जहां पर एयरलाइन के अधिकारियों के साथ यात्रियों द्वारा बदतमीजी की जाती है। कई मौकों पर मारपीट भी देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें- यूपी की ‘स्कूल मर्जर’ पॉलिसी में कौन सही?