अमेरिका द्वारा भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह सब रूस से सस्ता तेल खरीदने पर अमेरिका की नाराजगी का नतीजा है। बुधवार को उन्होंने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे फैसले अंतरराष्ट्रीय व्यापार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अमेरिका की इस नीति से प्रभावित देशों को मिलकर रणनीति बनानी चाहिए।”
रामगोपाल यादव ने यह भी कहा कि भारत में अमेरिका से आयात ज्यादा है, जबकि हमारा निर्यात कम। इसके बावजूद अमेरिका हम पर दबाव बना रहा है। उन्होंने कहा कि अब भारत को नए बाजार तलाशने होंगे, ताकि किसी एक देश पर निर्भरता न रहे।
कपड़ा उद्योग की गिरती स्थिति पर जताई चिंता
उन्होंने भारत के कपड़ा उद्योग की गिरती स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “एक समय था जब भारतीय कपड़ा दुनिया भर में पसंद किया जाता था, लेकिन अब श्रीलंका, बांग्लादेश और वियतनाम जैसे छोटे देश इस क्षेत्र में हमसे आगे निकल गए हैं। हमें अपनी गुणवत्ता सुधारनी होगी और यह भी देखना होगा कि हमारे राजनयिक संबंध मजबूत रहें, ताकि वैश्विक व्यापार के रास्ते खुले रहें।”
ट्रंप की टैरिफ नीति पर हमला बोलते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि यह कदम खुद अमेरिकी राजनीति के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है। उन्होंने कहा, “अगले साल अमेरिका में प्रतिनिधि सभा के चुनाव हैं। अगर ट्रंप इसी तरह दबाव की राजनीति करते रहे तो उनकी पार्टी रिपब्लिकन को नुकसान उठाना पड़ेगा। लोग उनके रवैये से नाराज हो सकते हैं।”
यादव ने इस पूरे मसले पर भारत सरकार की विदेश नीति की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के रूस दौरे को सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने कहा, “भारत को अब खुद आगे बढ़कर अपनी स्थिति मजबूत करनी होगी। किसी देश की धमकियों से डरने की जरूरत नहीं है। विकल्प हमारे पास हैं, बस सही रणनीति की जरूरत है।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद कहते हैं, “यह ठीक नहीं है। उनकी धमकी से हमारे देश की अर्थव्यवस्था, विकास या अनेकता में एकता का धागा कमजोर नहीं होगा। ट्रंप को कहीं कोई बड़ी गलतफहमी है। मैं चाहता हूं कि सरकार सदन में उनके खिलाफ चेतावनी और निंदा का प्रस्ताव रखे और उन्हें आगाह करे कि हमारे झंडे की दुनिया में शान और पहचान है, इसलिए वह हमें किसी भी तरह की धमकी न दें।”
ट्रंप के टैरिफ विवाद पर पीएम मोदी ने बड़ी कीमत चुकाने की बात कही, पढ़ें पूरी खबर