PM Modi Attack Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले भारत पर 25 फ़ीसदी का टैरिफ लगा दिया था, उस घोषणा के साथ ही उन्होंने दावा किया था कि रूस की तरह भारत की इकोनॉमी भी डेड हो चुकी है। लेकिन अब वाराणसी की धरती से पीएम मोदी ने बिना नाम लिए डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है।

पीएम मोदी ने क्या बोला?

पीएम मोदी कहते हैं कि आज जब दुनिया की अर्थव्यवस्था कई आकांक्षाओं से गुजर रही है, जब हर जगह अस्थिरता का माहौल दिखाई दे रहा है, ऐसे में हर देश अपने हितों का ध्यान रख रहे हैं। अब तो भारत भी तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है, ऐसे में भारत को भी अपनी आर्थिक हितों को लेकर सावधान होना पड़ेगा। भारत को अपने किसान, लघु उद्योगों, युवाओं और रोजगार जैसे मुद्दों को प्राथमिकता देनी होगी।

स्वदेशी सामान बेचने का संकल्प

पीएम मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि वही चीज खरीदनी चाहिए जो भारत में बन रही हो, जो भारत के कौशल से बनी हो, जो भारतीयों के हाथ से बनी हो। उन्हीं वस्तुओं को स्वदेशी माना जाएगा। पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वदेशी का अभियान तभी सफल हो सकता है जब यह सिर्फ सरकारी या राजनीतिक दलों तक सीमित ना रहे बल्कि हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे। पीएम मोदी ने दो टूक कहा कि सभी संकल्प लेने की जरूरत है- स्वदेशी को अपनाएं।

व्यापारियों से की खास अपील

इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में व्यापारियों से भी एक खास अपील की। उन्होंने जोर देकर बोला कि समय आ चुका है कि अब सिर्फ और सिर्फ स्वदेशी चीजों को ही बेचा जाए। वे कहते हैं कि मैं तो व्यापार जगत के लोगों से प्रार्थना करता हूं कि अब हमारी दुकानों पर भी स्वदेशी सामान बिकना चाहिए। अगर आप ऐसा करेंगे, इसे देश की सच्ची सेवा माना जाएगा। जब हर घर में नया सामान आए तो वो स्वदेशी ही हो, यह हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने PAK को दिखाई आंखें