तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार को बजरी से लदे एक ट्रक और सार्वजनिक परिवहन बस की आमने-सामने टक्कर होने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। इस सड़क हादसे में 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रक चेवेल्ला के पास तेलंगाना सड़क परिवहन निगम की बस से टकरा गया, जिसके बाद बजरी बस पर गिर गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बस में सवार यात्रियों को वाहन से बाहर निकाल लिया गया है।

बस में सवार थे चालीस यात्री, ट्रक चालक की मौके पर ही मौत

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा हैदराबाद के बाहरी इलाके में चेवेल्ला के पास स्टेट हाईवे पर सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। इस बस में कम से चालीस यात्री सवार थे और यह  तंदूर से चेवेल्ला जा रही थी। हैदराबाद पुलिस ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि हादसे में ट्रक चालक के अलावा आठ अन्य यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक, एक महिला कंडक्टर और अन्य यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है।

हैदराबाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रक की बजरी बस पर जा गिरी। इससे स्थिति और बिगड़ गई और ज्यादा लोग मारे हुए। तेलंगाना के आईटी एवं उद्योग मंत्री तथा पूर्ववर्ती रंगा रेड्डी जिले के प्रभारी मंत्री दुदिल्ला श्रीधर बाबू ने चेवेल्ला मंडल में मिर्जागुडा के निकट हुई दुर्घटना पर गहरा दुख और पीड़ा व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया तथा मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव और पुलिस महानिदेशक शिवधर रेड्डी को राहत कार्य युद्धस्तर पर संचालित करने का निर्देश दिया। इसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री ने कुछ मंत्रियों को भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचने को कहा है। विज्ञप्ति में बताया गया कि उन्होंने अधिकारियों को घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाए जाने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें: संपादकीय: परिवहन विभागों में भ्रष्टाचार की कई परतें, यात्रा करना हो रहा जानलेवा