त्रिपुरा से आकर दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज में पढ़ाई कर रही 19 साल की छात्रा स्नेहा देबनाथ पिछले 6 दिनों से दिल्ली में ही लापता हो गई है। उसने आखिरी बार 7 जुलाई को अपने परिजनों से बातचीत की थी। स्नेहा के बार में न तो परिजनों को कोई जानकारी मिली है और न ही उसके दोस्तों या अन्य करीबियों को कुछ पता चला है। जानकारी के मुताबिक स्नेहा मूल रूप से त्रिपुरा के ही सबरूम की रहने वाली है और दिल्ली में पढ़ाई कर रही थी।

स्नेहा देबनाथ के परिजनों ने उसकी तलाश के लिए जानकारी सार्वजनिक की है। दूसरी ओर त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने भी पुलिस को मामले की कार्रवाई तेजी से करने के आदेश दिए हैं। सीएम कार्यालय ने एक बयान ने कहा है कि सबरूम निवासी स्नेहा नई दिल्ली में लापता है, जिसका संज्ञान में आ गया है। पुलिस तत्काल और उचित कार्रवाई करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।

राष्ट्रपति ने चार विशिष्ट हस्तियों को राज्यसभा के लिए किया मनोनीत, वरिष्ठ अधिवक्ता उज्जवल निकम भी शामिल

क्या उठ रहे मामले में सवाल?

अपने परिवार के लोगों से आखिरी कॉल में स्नेहा ने बताया था कि वह अपनी दोस्त पितुनिया के साथ दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जा रही है। कुछ घंटों बाद ही उसका फोन बंद हो गया था। वहीं परिवार वालों ने पितुनिया से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह उस दिन स्नेहा के बाद से मिली ही नहीं थी।

मानसून सत्र में मोदी सरकार को कैसे घेरेगी कांग्रेस? सोनिया गांधी बताएंगी सांसदों को रणनीति

चार महीने से कोई ट्रांजेक्शन नहीं

मामले में एक और चौंकाने वाला पहलू ये है कि उसके परिवार ने कहा है कि स्नेहा के बैंक स्टेटमेंट में पिछले चार महीने से कोई ट्रांजेक्शन ही नहीं हुआ है, जिसके चलते सवाल उठ रहे हैं कि चार महीने से स्नेहा दिल्ली में अपने रहने खाने पीने का इंतजाम कैसे कर रही है।

इस मामले में एक कैब ड्राइवर से पता लगा है कि उसने स्नेहा को सिग्नेचर ब्रिज के पास छोड़ा था, लेकिन इलाके में कोई सीसीटीवी न होने के कारण पुलिस को अभी तक मामले में कोई सुराग नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ ने 9 जुलाई को जाइंट सर्च ऑपरेशन भी किया था, लेकिन अभी तक स्नेहा का कुछ पता नहीं लगा है।

‘भोजपुरी बोलूंगा…’, कहने वाले ऑटो ड्राइवर को शिवसेना (UBT)-MNS के कार्यकर्ताओं ने पीटा

बिहार ही नहीं पूरे देश में होगा वोटर लिस्ट का रिवीजन, चुनाव आयोग की खरी-खरी; सभी राज्यों को भेजी चिट्ठी, डेडलाइन भी तय