तीन तलाक के खिलाफ राज्यसभा में पारित बिल को लेकर बीजेपी नेता राम माधव ने समूचे विपक्ष की चुटकी ली है। बुधवार (31 जुलाई, 2019) को उन्होंने कहा कि आप लोग इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते रहिए। अगर खुलकर सपोर्ट नहीं कर सकते तो अबसेंट रहकर ही यह काम करिए।

माधव के मुताबिक, “कल संसद में जिस तरह कुछ लोगों ने गैर-हाजिर होकर उस कानून (तीन तलाक के खिलाफ) को समर्थन दिया, हम उसके लिए धन्यवाद देते हैं। इसी तरह जो अच्छा काम मोदी जी करते हैं, उसका समर्थन करिए। आप खुलकर ऐसा नहीं कर सकते हैं, तो अबसेंट रहिए।”

दरअसल, माधव का यह बयान राज्यसभा से जुड़े उस घटनाक्रम पर आया है, जिसमें तीन तलाक से जुड़ा बिल पास होने के दौरान विपक्षी दलों के कई बड़े के नेता सदन से वॉक आउट कर गए थे। बीजेपी को इससे फायदा हुआ था।

बता दें कि बुधवार को तीन तलाक बिल पर बीजेपी को ऐतिहासिक कामयाबी मिली। संसद के उच्च सदन में बीजेपी सरकार ने इस पेंडिंग और विवादित बिल को पास करा लिया। किसी भी विधेयक को कानून बनाने के लिए जरूरी है कि वह संसद के दोनों सदनों में पास हो चुका हो। तीन तलाक पर रोक लगाने वाला बिल तीन बार लोकसभा में पास हो चुका था, पर राज्यसभा में इसे गिराया जा चुका था।

हालांकि, इस बार विपक्षी दलों के सांसदों के वोटिंग में हिस्सा न लेने और वॉकआउट से इसकी राह बेहद सरल हो गई। दरअसल, एआईएडीएमके के 11, जेडीयू के छह, बीएसपी के चार और पीडीपी के दो सांसद राज्यसभा में मौजूद हैं। पर ये सभी 23 वोटिंग में मौजूद नहीं थे। वहीं, एसपी के भी कुछ सांसद वोटिंग में नहीं आए।

242 सदस्यों वाले उच्च सदन में 78 बीजेपी के और 48 कांग्रेसी सांसद हैं। बिल पास कराने के लिए 121 का आंकड़ा चाहिए था, मगर विपक्षियों के वॉकआउट के बाद भारी संख्या में अनुपस्थिति से जरूरी संख्या बल गिर गया और बीजेपी की स्थिति मजबूत हो गई। ऐसे में बीजेपी ने सदन में मौजूद रहने के लिए सभी सांसदों को व्हिप जारी किया था। बिल के पक्ष में 99 वोट डले, जबकि खिलाफ 84 वोट पड़े थे।