IndiGo Delhi to Srinagar Flight: दिल्ली-एनसीआर के साथ ही बुधवार शाम को कई और राज्यों में भी जबरदस्त आंधी-तूफान की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दिल्ली में ही चार लोगों की मौत हुई है। बारिश और तूफान का असर दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट पर भी पड़ा हालांकि फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से लैंड करा लिया गया लेकिन इसमें सवार लोगों का अनुभव बेहद डरावना रहा।

इस विमान में 200 लोग शामिल थे। सोशल मीडिया पर भी इसके कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें लोग विमान के हिलने के कारण घबराए हुए दिखते हैं। इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक तूफान और ओलों का सामना करना पड़ा।

Aaj Ke Mukhya Hindi Samachar

इस विमान में पश्चिम बंगाल में सरकार चला रही टीएमसी के 5 सांसदों का डेलिगेशन भी था। डेलिगेशन में डेरेक ओ ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर शामिल थे।

सागरिका घोष ने कहा, “यह मौत को नजदीक से देखने जैसा अनुभव था, मुझे ऐसा लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो चुकी है, लोग चिल्ला रहे थे, प्रार्थना कर रहे थे और घबरा गए थे।” सागरिका घोष ने कहा कि उन्होंने उस पायलट को सलाम किया जिन्होंने इस खराब हालात में सभी लोगों को बचाया।

आंधी-तूफान और बारिश से दिल्ली-NCR बेहाल, पेड़ गिरे, टूटी दीवारें, 4 की गई जान

पायलट को दिया धन्यवाद

सागरिका ने बताया कि जब वह विमान से नीचे उतरीं तो देखा कि विमान की नाक वाला हिस्सा टूट चुका था। तृणमूल सांसदों के डेलिगेशन ने विमान से उतरने के बाद पायलट को धन्यवाद दिया। टीएमसी का यह डेलिगेशन 23 मई तक जम्मू-कश्मीर में है और श्रीनगर के अलावा पुंछ और राजौरी के दौरे पर भी जाएगा।

दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर पेड़ गिर गए और इस वजह से लोगों को चोट भी आई है। दिल्ली-एनसीआर में छह लोगों की जान चली गई और 11 लोग घायल हुए हैं पेड़ और खंभे उखड़ने से कई जगहों पर वाहनों को भी भारी नुकसान हुआ है। 

यह भी पढ़ें- चीख-पुकार, विमान भी क्षतिग्रस्त… श्रीनगर में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग