झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को 5 दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया। उन्हें 31 जनवरी को भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। इसके बीच ईडी द्वारा सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उन पर ऑन एयर की गई टिप्पणी के लिए एक आदिवासी समूह ने वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद वरिष्ठ पत्रकार ने माफी मांगी है।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम (SC/ST Act) के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज की है। आज तक के एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ रांची के एसटी/ एससी थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। दरअसल, पत्रकार चौधरी ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ एक खबर चलाई जिसमें उन्होंने उनके लिए अभद्र भाषा को प्रयोग किया गया। इसी बात को लेकर उनपर कार्रवाई की मांग की गई। जिसके बाद अपने माफीनामे में कहा कि हेमंत सोरेन की आलोचना करना आदिवासियों की आलोचना या अपमान नहीं माना जा सकता।

हेमंत सोरेन पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

एफआईआर में कहा गया है कि आज तक चैनल के एंकर सुधीर चौधरी ने अपनी खबर में कहा है कि हेमंत सोरेन को चार्टर प्लेन और सुविधायुक्त जिंदगी जीने की आदत लग गयी है। पर सीएम पद जाने के बाद हालात बदल गए हैं। अब उन्हें जंगल में आदिवासी की तरह रहना पड़ेगा। जैसा वे 30-40 साल पहले रहा करते थे। उनके लिए यह काफी मुश्किल होगा। आदिवासी समाज को एवं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बारे में हिंदी न्यूज चैनल आज तक के प्राइम टाइम शो ब्लैक एंड व्हाइट के एंकर सुधीर चौधरी द्वारा यह टिप्पणी की गई।

सुधीर चौधरी के खिलाफ शिकायत

शिकायत में कहा गया कि ऐसा लगता है कि सुधीर चौधरी जातीय विद्वेष में ग्रसित एक व्यक्ति है, जिनकी नजर में आदिवासियों का मतलब पिछड़ापन और जंगली होता है। उनके इस अभद्र टिप्पणी से पूरा आदिवासी समाज आहत है। हम लोग उनको बताना चाहते हैं की आदिवासी समाज जंगली नहीं है। आज देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैं जो देश के पूरे जूडिशियल सिस्टम की अभिभावक भी हैं।

आदिवासी सेना ने 31 जनवरी को प्रसारित प्राइम टाइम शो ब्लैक एंड व्हाइट के दौरान सोरेन और एससी/एसटी समुदायों पर चौधरी की टिप्पणियों का हवाला देते हुए रांची में शिकायत दर्ज की है।