कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ नागालैंड पहुंच चुकी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान नागालैंड के कोहिमा में स्थानीय लोगों से मुलाकात की। भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज तीसरा दिन है। राहुल बस से यात्रा कर रहे हैं। राहुल गांधी की बस ‘मोहब्बत की दुकान’ में कई लोग चढ़ना चाह रहे हैं। अब आप भी उनकी ‘दुकान’ में चढ़ना चाहते हैं, तो ये जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है।

‘मोहब्बत की दुकान’ बस में करना चाहते हैं यात्रा?

राहुल गांधी अगले ढाई महीने तक एक विशेष ‘मोहब्बत की दुकान’ बस में यात्रा करेंगे। एक अनूठी पहल में कांग्रेस ने सोमवार को उन लोगों के लिए ‘विशेष टिकट’ पेश किया, जो बस में चढ़ना चाहते हैं और राहुल गांधी से मिलना चाहते हैं। यह टिकट ब्राउन रंग का है, जिस पर राहुल गांधी की तस्वीर छपी है। इसको जयराम रमेश ने एक्स पर शेयर किया था। यानी अगर आपको इस बस में चढ़ना है तो ब्राउन रंग का पास लेना होगा।

जयराम रमेश ने टिकट शेयर करते हुए लिखा था, “यह ‘मोहब्बत की दुकान’ बस का टिकट है जिसमें राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में यात्रा कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों के अन्याय के खिलाफ न्याय की इस यात्रा में जो लोग राहुल गांधी से मिलना और बात करना चाहते हैं, उन्हें ऐसे टिकट दिए गए हैं और बस में बुलाया गया है।”

‘मोहब्बत की दुकान’ बस एक कस्टम मेड वोल्वो बस है जिसमें राहुल गांधी को संबोधित करने के लिए एक हाइड्रोलिक लिफ्ट लगी हुई है। बस पर हर तरफ ‘मोहब्बत की दुकान’ लिखा हुआ है और बस के पीछे राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर है। विशेष रूप से ‘मोहब्बत की दुकान’ शब्द का इस्तेमाल पहली बार राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह ‘नफरत के बाजार’ में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोल रहे हैं।

6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी न्याय यात्रा

भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को मणिपुर के थौबल जिले से शुरू हुई और 100 लोकसभा क्षेत्रों और 337 विधानसभा क्षेत्रों और 110 जिलों को कवर करते हुए 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। मणिपुर के अलावा यात्रा चार पूर्वोत्तर राज्यों (नागालैंड (दो दिनों में 257 किमी), अरुणाचल प्रदेश (एक दिन में 55 किमी), मेघालय (एक दिन में पांच किमी) और असम (आठ दिनों में 833 किमी) को कवर करेगी।