Transformer Blast In Patna: पटना के सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है। दोपहर के समय कोर्ट परिसर में लगे बिजली ट्रांसफार्मर में तेज विस्फोट हो गया। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की जानकारी है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंच चुकी है। इस धमाके के बाद एक वकील देवेंद्र कुमार की मौत हो गई है। हादसे के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
शुरुआती जांच के मुताबिक गांधी मैदान के पास स्थित पटना सिविल कोर्ट के परिसर में दोपहर करीब पौने दो बजे यह भीषण हादसा हुआ। कोर्ट परिसर में कोर्ट की कार्यवाही के बाद वकील खड़े हुए थे, तभी पास में लगे ट्रांसफार्मर में धमाका होने और आग लगने से कई वकील इसकी चपेट में आ गए। इसमें एक वकील देवेंद्र कुमार की मौत हो गई और कई वकील गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है।
आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम
इस हादसे में सात लोग घायल गए हैं। इनमें तीन वकील और सात मुवक्किल थे। घायलों में जितेंद्र की हालत बेहद गंभीर है। घटना से आक्रोशित वकीलों ने पुलिस की गाड़ियों को घेर लिया है और सभी वकील धरने पर बैठ गए हैं। वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाने में जुट गई। ट्रांसफॉर्मर क्यों विस्फोट किया, इसकी जांच की जाएगी। पुलिस ने बताया कि हादसे में मृतक वकील के घरवालों को सूचना भेज दी गई है। हादसे से नाराज वकील मौके पर डीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं।
टाउन डीएसपी ने मामले पर क्या कहा
डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि न्यायालय में आज बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर में आग लगने की वजह से हादसा हुआ। हादसा के दौरान एक नोटरी की मौत हो गई है। नोटरी का नाम देवेंद्र प्रसाद है। उन्होंने आगे कहा कि घटना में तीन से चार व्यक्ति घायल हुए हैं। इनमें कुछ वकील भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी घायलों को पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है। यहीं पर उनका इलाज किया जा रहा है।