द इंडियन एक्सप्रेस ने पुष्टि की कि प्रसाद ने वाणिज्य मंत्रालय के अशोक कुमार, ज्वाइंट सेक्रेट्री (संसद, हिन्दी विभाग और कोर्ट केसेज की मॉनिटरिंग के नोडल अफसर) से बात की थी।
प्रसाद ने कुमार को बताया कि इशरत जहां के मिसिंग पेपर्स की जांच में उन्हें उन सभी अफसरों से एक सवाल पूछना होगा: “आपने ये पेपर देखा?”
प्रसाद ने आगे कुमार को बताया, ”आपको कहना है कि मैंने ये पेपर नहीं देखा… सीधी सी बात है।”
READ ALSO: इशरत जहां एनकाउंटर: गायब पेपर्स की जांच करने वाले अफसर ने गवाह को दी थी पूछताछ की ट्रेनिंग
प्रसाद ने यह भी बताया, “कुछ और जवाब देने से इस बात का शक पैदा होगा कि अधिकारी ने पेपर गायब करने में कोई भूमिका निभाई है।”
“आपको इतना तो कहना होगा कि वह फाइल ही मैंने कभी जिंदगी में डील नहीं की, फाइल का देखने का कभी मौका ही नहीं मिला।”
प्रसाद ने कुमार से यह भी कहा, “और दूसरा सवाल होगा, क्या किसी ने आपको यह दस्तावेज अलग से रखने को दिए दिए? आप बोलोगे, नहीं, मेरे को किसी ने नहीं दिया।”
READ ALSO: दोनों अधिकारियों के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सुनने के लिए यहां क्लिक करें
