एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित घर पर ‘देशद्रोही’ बताता हुआ पोस्ट लगाने का मामला सामने आया है। पोस्टर में उन पर ‘भारत माता का अपमान’ करने का आरोप भी लगाया गया है। यह पोस्टर अशोक रोड स्थित उनके आधिकारिक घर के गेट के सामने लगा हुआ था।
कथित तौर पर हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने रात में सात बजे के करीब ये पोस्टर लगाए। पोस्टर को तुरंत हटा दिया गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा, ‘हमारे कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए क्योंकि ओवैसी से वे खफा हैं। जिन्होंने कहा है कि वे ‘वंदे मातरम’ नहीं कहेंगे। देश में गद्दारों के लिए कहीं जगह नहीं होनी चाहिए।’
पुलिस ने कहा है कि पोस्टरों के बारे में सूचना मिली है और वे मामले की जांच कर रहे हैं। बता दें कि ओवैसी ने पिछले दिनों कहा था कि वे भारत माता की जय के नारे नहीं लगाएंगे। इसके बाद से काफी बवाल हुआ है। उनकी पार्टी के एक विधायक को बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित भी कर दिया गया।
See Pics: जानिए कौन है वारिस पठान, जिनका भारत माता की जय न बोलने पर हुआ निलंबन
