अगले महीने के पहले वीकेंड पर भारतीय जनता पार्टी (बीजपी) के सांसद काफी वयस्त रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी प्रमुख अमित शाह समेत अपने सभी सांसदों के लिए दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। पार्टी ने रविवार (28 जुलाई 2019) को अपने सभी सांसदों को सूचित किया कि वे तीन अगस्त से शुरू होने वाले ‘अभ्यास वर्ग’ कार्यक्रम में शामिल होना सुनिश्चित करे।
पार्टी के संसदीय कार्यालय ने सांसदों को एक संदेश भेजकर उनसे तीन और चार अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद रहने का आग्रह किया। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
संदेश में कहा गया है, ‘संसद के भाजपा सदस्यों से तीन अगस्त, शनिवार और चार अगस्त, रविवार को नई दिल्ली में मौजूद रहने का अनुरोध किया जाता है। नई दिल्ली में दो-दिवसीय ‘अभ्यास वर्ग’ कार्यक्रम होगा।’ सूत्रों ने बताया कि विभिन्न प्रासंगिक मुद्दों और विषयों पर प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी प्रमुख शाह द्वारा सांसदों को जानकारी दिये जाने की उम्मीद है।
इससे पहले 30 जुलाई को एक और बैठक करने वाली है। यह जम्मू-कश्मीर कोर ग्रुप की बैठक होगी। इसमें पीएम, शाह और नड्डा शामिल होंगे। राजनीतिक हलकों में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में अगामी समय में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं ऐसे में इस बैठक में भविष्य की रणनीति पर चर्चा की जा सकती है। मालूम हो कि अभी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है।