गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुरुवार (14 नवंबर) को कहा कि 15 नवंबर से प्रशिक्षु ड्राइविंग लाइसेंस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों से जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कदम से राज्य के 36 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) पर से काम का बोझ कम होगा।

होगी ऑनलाइन परीक्षा: रूपाणी ने बताया कि राज्य सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रशिक्षुओं की ऑनलाइन परीक्षा लेने और उन्हें लाइसेंस जारी करने के लिए 221 आईटीआई और 29 पॉलिटेक्निक की पहचान की है। प्रशिक्षुओं को पहले ऑनलाइन पंजीकृत करवा कर शुल्क का भुगतान करना होगा जिसके बाद यातायात नियमों और विनियमन संबंधी परीक्षा ली जाएगी।

क्या बोले सीएम रुपाणी: मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘चूंकि यह ऑनलाइन परीक्षा है। इसलिए हमने आईटीआई और पॉलिटेक्निक की आधारभूत संरचना का इस्तेमाल करने का फैसला किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर साल राज्य में 20 लाख लोग प्रशिक्षु लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ आते हैं और उन्हें करीब एक महीने का इंतजार करना पड़ता है। नयी व्यवस्था से आरटीओ पर दबाव कम होगा और प्रक्रिया भी तेज होगी।’’

Hindi News Today, 14 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

कब से शुरू होगा काम: सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 15 नवंबर से आईटीआई प्रशिक्षु लाइसेंस जारी करने का काम शुरू करेंगे जबकि 25 नवंबर से पॉलिटेक्निक में यह सुविधा मिलेगी।

ये व्यवस्था भी लागू: सीएम रूपाणी की सरकार ने गुजरात में 16 आरटीओ चेक पोस्ट बंद करने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि इससे इससे न केवल समय और ईंधन की बचत होगी, बल्कि व्यापार करने में भी आसानी होगी। टैक्स और शुल्क के रूप में चेक पोस्ट पर एकत्र की गई 332 करोड़ रुपये की राशि अब ऑनलाइन इकट्ठी की जाएगी।