Boycott Turkey Goods: भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के दौरान तुर्की को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही क्योंकि तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया। इस वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने तुर्की से भारत आने वाले प्रोडक्ट्स के बहिष्कार को लेकर ट्रेंड चलाया। इस वजह से सोशल मीडिया पर #BoycottTurkey ट्रेंड करने लगा। इसके जरिये लगातार सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर तुर्की के सामानों का बहिष्कार करने की अपील लोगों ने की।
लोगों ने सोशल मीडिया पर भारत सरकार से भी अपील की कि वह तुर्की के खिलाफ कार्रवाई करे। इस बीच, तुर्की से लेकर गाजियाबाद तक व्यापारियों ने तुर्की के सामान के बहिष्कार का फैसला ले लिया है।
स्पाइस एंड ड्राई फ्रूट्स एसोसिएशन के समिति सदस्य और पूना मर्चेंट्स चैंबर्स के निदेशक नवीन गोयल ने ANI से कहा, “तुर्की ने पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया है। यह हमारे देश के हित में नहीं है। हम इसका विरोध करते हैं। हम तुर्की से कुछ ड्राई फ्रूट्स आयात करते थे…अब हम इसका पूर्ण रूप से बहिष्कार करते हैं। हम आयातकों से भी अनुरोध करते हैं कि वे ऐसी कोई भी वस्तु आयात न करें। हम उपभोक्ताओं से भी अनुरोध करते हैं कि वे ऐसी कोई भी वस्तु न खाएं।”
मौलाना मसूद अजहर 1994 में आया था सहारनपुर के देवबंद, कब्र पर पढ़ी थी नमाज
गोयल ने कहा, “100-200 करोड़ रुपए से अधिक का लेन-देन हर महीने पुणे में होता था। पूरे महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 1000-2000 करोड़ रुपए होगा…पूरे भारत में तुर्की से 10,000-20,000 करोड़ रुपए का आयात होता है। अगर इन सबका बहिष्कार किया जाता है, तो तुर्की को बहुत बड़ा नुकसान होगा और उसे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा क्योंकि भारत एक बहुत बड़ा उपभोक्ता बाजार है।”
इसके अलावा गाजियाबाद की साहिबाबाद फल मंडी के व्यापारियों ने भी तुर्की से सेब और अन्य उत्पादों के आयात का बहिष्कार करने का फैसला किया है। साहिबाबाद फल मंडी के एक व्यापारी ने ANI से कहा, “तुर्की ने हाल के दिनों में पाकिस्तान का समर्थन किया है। हमने तुर्की के साथ सभी व्यापारिक संबंध तोड़ने का फैसला किया है क्योंकि उसने पाकिस्तान का समर्थन किया है, जिसका मतलब है कि उसने एक तरह से आतंकवाद का समर्थन किया है। हम नहीं चाहते कि कोई देश हमारे पैसे का इस्तेमाल हमें नुकसान पहुंचाने के लिए करे।”
Operation Sindoor को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर UP पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई