लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान में कम ही समय बचा है। चुनाव के ऐलान से पहले ही सभी दलों ने लोगों का दिल जीतने के लिए अपनी-अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। यूपी में पिछली बार बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीतीं थीं लेकिन यहां 10 लोकसभा सीटें ऐसी थीं जहां हार और जीत का अंतर तीस हजार से कम था। इन सीटों को दोबारा जीतने के लिए बीजेपी इस बार ज्यादा फोकस कर रही है।
जिन दस लोकसभा सीटों की हम बात कर रहे हैं, उनमें मछलीशहर लोकसभा भी शामिल है। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बीपी सरोज को महज 181 सीटों से जीत मिली थी। मछलीशहर (Machhlishahr Lok Sabha Seat) सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बीपी सरोज को 4,88,397 वोट हासिल हुए थे। उनके सामने बीएसपी (सपा-बसपा गठबंधन) के प्रत्याशी त्रिभुवन राम को 4,88,216 मिले थे।
यूपी वेस्ट में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने इस बार रालोद से गठबंधन किया है। पिछले चुनाव में यहां की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट (Muzaffarnagar Lok Sabha Seats) पर बीजेपी के संजीव बालियान को 5,73,780 वोट हासिल हुए थे। उन्होंने रालोद के अजीत सिंह को 6,526 वोटों से मात दी थी। अजीत सिंह इस चुनाव में सपा – बसपा के साथ गठबंधन कर लड़े थे। उन्हें 5,67,254 वोट मिले।
मेरठ में मुश्किल से जीती बीजेपी
मुजफ्फरनगर से सटी मेरठ लोकसभा सीट (Meerut Lok Sabha Seat) पर भी बीजेपी को जीत हासिल करने में बहुत मेहनत करनी पड़ी थी। मेरठ लोकसभा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल को 5,86,184 वोट मिले थे। उनके सामने चुनाव लड़े बीएसपी के हाजी मोहम्मद याकूब को 5,81,455 वोट हासिल हुए। वह 4,729 वोटों से चुनाव हारे थे।
सपा का गढ़ माने जाने वाली कन्नौज (Kannauj Lok Sabha Seat) लोकसभा सीट पर पिछली बार चुनाव परिणाम चौंकाने वाले थे। यहां पर बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने जीत हासिल की थी। उन्होंने सपा की डिंपल यादव को 12,353 वोटों से चुनाव हराया था। सुब्रत पाठक को कन्नौज में 5,63,087 वोट मिले थे जबकि डिंपल यादव 5,50,734 वोट ही हासिल कर पायी थीं।
यूपी की चंदौली लोकसभा सीट (Chandauli Lok Sabha Seat) पर बीजेपी को 13,959 वोटों से जीत हासिल हुई थी। यहां बीजेपी के महेंद्र नाथ पांडेय को 5,10,733 वोट जबकि सपा के संजय चौहान को 4,96,774 मिले थे। सुलतनापुर लोकसभा सीट पर बीजेपी की मेनका गांधी को महज 14,526 वोटों से जीत हासिल हुई थी। उन्हें 4,59,196 वोट मिले जबकि बीएसपी के चंद्रभद्र सिंह को 4,44,670 वोट हासिल हुए।
बलिया में सिर्फ 15,519 वोटों से जीती बीजेपी
बलिया लोकसभा सीट (Ballia Lok Sabha Seat) पर वीरेंद्र सिंह को सिर्फ 15,519 वोटों से जीत हासिल हुई थी। उन्हें 4,69,114 वोट मिले थे जबकि उनके सामने चुनाव लड़ने वाले सनातन पांडे को 4,53,595 वोट प्राप्त हुए। यूपी वेस्ट की बदायूं लोकसभा सीट पर बीजेपी की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य को 18,454 वोटों से जीत हासिल हुई। उन्हें 5,11,352 वोट मिले थे जबकि सपा के धर्मेंद्र यादव को 4,92,89 मिले थे।
बागपत लोकसभा सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सत्य पाल सिंह को महज 23,502 वोटों से जीत हासिल हुई थी। उन्हें 5,25,789 वोट मिले थे जबकि रालोद के जयंत चौधरी को 5,02,287 मिले। कहा जा रहा है कि इस चुनाव में बीजेपी गठबंधन के तहत यह लोकसभा सीट रालोद को दे सकती है। रालोद पिछले दो चुनाव यहां पर हारी है।
फिरोजाबाद जीतना इस बार आसान नहीं
सपा की मजबूत सीटों में से एक कही जाने वाली फिरोजाबाद लोकसभा सीट (Firozabad Lok Sabha Seat) पर पिछली बार बीजेपी के चंद्रसेन जौदान ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 4,95,819 वोट हासिल हुए थे जबकि सपा के अक्षय यादव को 4,67,038 मिले थे। चंद्रसेन जौदान ने यहा चुनाव 28,781 वोटों से जीता था। इस सीट पर पिछले चुनाव में शिवपाल सिंह ने ताल ठोकी थी और उन्हें 91869 वोट हासिल हुए थे। इस बार शिवपाल सपा के साथ हैं, ऐसे में बीजेपी के लिए इस सीट पर जीत हासिल करना आसान नहीं होगा।