खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। ऑस्ट्रेलिया – भारत के बीच जारी एक दिवसीय श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच सिडनी में खेला जा रहा है। शनिवार सुबह से आस्था का महापर्व छठ भी शुरू हो गया है। इसके अलावा बिहार में जैसे-जैसे पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राज्य का सियासी पारा और भी बढ़ता जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करते नजर आएंगे। इन खबरों के अलावा दिल्ली में प्रदूषण और पाकिस्तान-तालिबान के बीच बातचीत को लेकर भी सभी की नजरें रहेंगी।

भारत- ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं तथा नीतीश कुमार रेडी और अर्शदीप सिंह के स्थान पर कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को अपनी अंतिम एकादश में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव करके जेवियर बार्टलेट की जगह नाथन एलिस को अंतिम एकादश में रखा है। यहां जानिए मैच के लाइव अपडेट्स

आस्था का महापर्व छठ शुरू

‘आस्था का महापर्व’ छठ आरंभ हो गया है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। छठ पूजा के मौके पर सूर्य देवता की उपासना की जाती है और यह पूरे देश, विशेष तौर पर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। यहां जानिए छठ से जुड़ी पूजा विधि और मंत्र

बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार में सभी दल इस समय चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। देश के गृह मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अमित शाह शनिवार को भी बिहार में प्रचार करेंगे। उन्होंने शुक्रवार को सीवान जिले मे एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में ‘असली दिवाली’ 14 नवंबर को तब मनाई जाएगी, जब राजद और उसके सहयोगी दल विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करेंगे। बिहार चुनाव की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

दिल्ली के प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार

राष्ट्रीय राजधानी के AQI में मामूली सुधार देखा गया है। जानकारों के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने प्रदूषकों को तितर-बितर करने का काम किया है, इसी वजह से हवा में अचानक से सुधार आया है। यहां पढ़िए पूरी खबर

तुर्की में पाकिस्तान-तालिबान के बीच बातचीत

पाकिस्तान और तालिबान के अधिकारी सीमा पर तनाव का बातचीत के जरिए समाधान निकालने के लिए शनिवार को तुर्की में दूसरे दौर की वार्ता करेंगे। 19 अक्टूबर को दोहा में पहले दौर की वार्ता के बाद पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर अस्थायी रूप से शांति बहाल होने के बाद यह वार्ता हो रही है। इस वार्ता का संचालन कतर और तुर्की ने किया था और दोनों पक्ष आपसी सुरक्षा चिंताओं के समाधान के उद्देश्य से चर्चा जारी रखने के लिए 25 अक्टूबर को इस्तांबुल में फिर से मिलने पर सहमत हुए थे।

यह भी पढ़ें: जनसत्ता अखबार में आज क्या है खास?