फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक डॉक्टर के घर से 300 किलो RDX बरामद किया है, इसके अलावा कई AK-47 गन भी जब्त की गई हैं। बताया जा रहा है किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी। पुलिस ने डॉक्टर आदिल से कई घंटों तक पूछताछ की, जिसके बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान डॉक्टर आदिल ने कई अहम जानकारियां दीं। इससे पहले, कश्मीर में डॉक्टर आदिल के लॉकर में एके-47 राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए थे।

दिल्ली का AQI बेहद खराब

दिल्ली में सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ लेकिन यह ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह धुंध छाई रही और कई इलाकों में विजिबिलिटी भी कम रही। सीपीसीबी के आकड़ों के अनुसार सुबह 9 बजे दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 345 दर्ज किया गया। ‘समीर’ एप के मुताबिक बवाना में एक्यूआई 411 दर्ज किया गया जोकि बहुत ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। वहीं वजीरपुर में एक्यूआई 397 दर्ज किया गया।

बिहार चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए मतदान

बिहार चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए मतदान कल, 11 नवंबर को होगा। दूसरे चरण के मतदान से पहले एनडीए, महागठबंधन और जनसुराज तीनों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया। इस दौरान आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “मतदान प्रतिशत मत देखिए। मतदान का मूड देखिए। 2020 के चुनाव में तेजस्वी यादव ने जो मुद्दे उठाए थे, वे अब परिपक्व हो चुके हैं और बिहार में सभी के मन में हैं।” वहीं, पटना में ’25 से 30, फिर से नीतीश’ लिखा होर्डिंग देखा गया। बिहार चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान से पहले भारत-नेपाल सीमा को 72 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

अमेरिकी विमानन कंपनियों ने 2100 से अधिक उड़ानें रद्द कीं

अमेरिकी विमानन कंपनियों ने रविवार को 2100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं और परिवहन मंत्री सीन डफी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार का शटडाउन (सरकारी कामकाज के लिए वित्तपोषण की कमी) ‘थैंक्सगिविंग’ अवकाश तक जारी रहता है तो पूरे देश में हवाई यातायात बहुत धीमा होकर लगभग ठप पड़ सकता है। देश के 40 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों पर उड़ानों में व्यवधान तीसरे दिन भी जारी है जिससे स्थिति और बिगड़ने लगी है। अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने संघीय शटडाउन के बीच देशभर में उड़ानों को कम करने का आदेश दिया है। दरअसल कई हवाई यातायात नियंत्रकों ने वेतन न मिलने के कारण काम पर आना बंद कर दिया है जिसके कारण यह आदेश जारी किया गया।