दिल्ली में एक छात्र की दर्दनाक मौत ने स्कूल प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए, कर्नाटक कांग्रेस में खिंचाव फिर सतह पर आ गया, सर्द रातों में बेसहारा जिंदगियां खामोशियों में खोती रहीं, बिहार में नई सरकार ने नई चुनौतियों संग शपथ ली और प्रधानमंत्री मोदी अफ्रीका में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए रवाना हुए। आइए, आज की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।

1- दिल्ली के सेंट कोलंबिया स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र शौर्य पाटिल ने 16 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली। उसने राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन पर प्लेटफॉर्म से कूदकर अपनी जान दी। इस मामले में अब तक चार टीचरों को सस्पेंड किया जा चुका है, लेकिन परिजन अभी भी न्याय की गुहार लगा रहे हैं और स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

2- कर्नाटक कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, पिछले ढाई सालों से लगातार मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच तकरार की स्थिति बनी हुई है। इस बीच दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस विधायकों के साथ राजधानी दिल्ली में एक मुलाकात की है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

3- कड़ाके की ठंड में फुटपाथों पर बिखरी पुरानी रजाइयां, प्लास्टिक की फटी हुई चादरें और कभी-कभार धुंधली आग की लौ शहर की जगमगाती रोशनी से कटी हुई दुनिया जैसी लगती हैं। कहीं से आई कोई छोटी-सी खबर चुपचाप दब जाती है कि कड़ाके की ठंड ने फिर कुछ जिंदगियां लील लीं। ये जिंदगियां उन गुमनाम चेहरों की हैं, जो पुल के नीचे सिकुड़ कर लेटी रहती हैं, रेलवे स्टेशन के कोने में दुबकी रहती हैं या किसी पार्क की टूटी बेंच पर आखिरी सांस लेती हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

4- बिहार में चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद गुरुवार को नई सरकार का गठन हो गया। पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की दसवीं बार शपथ ली। इसी के साथ उन्होंने ज्यादा समय तक सत्ता में रहने वाले शीर्ष दस मुख्यमंत्रियों की सूची में जगह बना ली। इसमें दोराय नहीं कि लंबे समय तक सत्ता में रहते हुए नीतीश कुमार ने कई तरह के उतार-चढ़ाव देखे। मगर उनके गठबंधन को इस बार जितना बड़ा जनादेश मिला है, उसके मद्देनजर शायद उतनी ही बड़ी चुनौतियां भी सामने हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

5- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अफ्रीका में पहली बार आयोजित हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को तीन दिवसीय यात्रा पर दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए। जोहानिसबर्ग में प्रधानमंत्री मोदी जी20 शिखर सम्मेलन से इतर छठे आईबीएसए (भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे। मोदी ने यात्रा के लिए रवाना होने से पहले एक बयान में कहा, ‘‘मैं शिखर सम्मेलन में भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करूंगा, जो हमारे ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ और ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के आदर्शों के अनुरूप है।’’

यहां पढ़िए जनसत्ता का अखबार।