आज देश-विदेश से लेकर राजनीति और खेल तक कई अहम घटनाओं पर निगाहें टिकी हैं। दिल्ली एयरपोर्ट की तकनीकी गड़बड़ी से लेकर बिहार के चुनावी शोर के थमने तक, उत्तराखंड दिवस के समारोह और टीम इंडिया की नई तैयारी तक—आज की पांच बड़ी खबरें जानिए विस्तार से।

फ्लाइट्स प्रभावित होने के पीछे दिल्ली एयरपोर्ट की लापरवाही

दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के कारण 800 से अधिक उड़ानें देरी से रवाना हुईं या रद्द करनी पड़ीं। जांच में सामने आया है कि अगर प्रबंधन ने महीनों पहले जारी चेतावनी पर ध्यान दिया होता, तो यह स्थिति नहीं बनती। AMSS सिस्टम फेल होने से फ्लाइट प्लानिंग की प्रक्रिया मैन्युअल करनी पड़ी, जिससे हवाई सेवाएं कई राज्यों में प्रभावित हुईं।

बिहार चुनाव: आज थमेगा प्रचार शोर, 11 नवंबर को मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है। इसके साथ ही चुनावी शोर थम जाएगा और मतदाता 11 नवंबर को मतदान करेंगे। पूरे राज्य में सुरक्षा बलों की तैनाती और मतदान केंद्रों की तैयारी जोरों पर है। मतगणना 14 नवंबर को होगी, जो राज्य की सियासी दिशा तय करेगी।

बिहार में जातीय समीकरणों के बीच नीतीश का ‘कुर्मी करिश्मा’

बिहार की राजनीति में जाति हमेशा केंद्रीय भूमिका में रही है। कुशवाहा, मल्लाह और मांझी जैसी जातियों के उभरने के बावजूद नीतीश कुमार ने खुद को केवल कुर्मी नेता के बजाय सर्वमान्य चेहरा बनाया है। दो दशकों में उन्होंने जातीय गठबंधनों को अपने व्यक्तित्व के इर्द-गिर्द जोड़ा है, जो आज भी उनके राजनीतिक अस्तित्व का मजबूत आधार है।

उत्तराखंड दिवस पर धामी सरकार की बड़ी घोषणाएं

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर राज्य भर में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने और शहीदों के नाम पर इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं का नामकरण करने की घोषणा की। आंदोलन के दौरान जेल गए या घायल आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाकर 7,000 रुपये की जाएगी, जबकि अन्य श्रेणियों के लिए 5,500 रुपये तय किए गए हैं।

साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले कोलकाता पहुंचेंगे बुमराह-गिल

ऑस्ट्रेलिया दौरे खत्म होते ही भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट जाएगी। शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल रविवार को सीधे ब्रिस्बेन से कोलकाता पहुंचेंगे। वहीं, साउथ अफ्रीकी दल भी शाम तक पहुंच जाएगा। बाकी भारतीय खिलाड़ी सोमवार को रिपोर्ट करेंगे और मंगलवार से ट्रेनिंग शुरू होगी।