Today’s Top 5 Stories: खबरों के लिहाज से आज का दिन बेहद अहम रहा। आज बिहार चुनाव को लेकर एनडीए की मुख्य पार्टी बीजेपी के सुप्रीम लीडर यानी पीएम नरेंद्र मोदी ने मेरा बूथ सबसे मजबूत के तहत बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके अलावा आज इंडिया गठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने सीएम कैडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया हैं। तेजस्वी यादव को सीएम और मुकेश साहनी को डिप्टी सीएम का फेस बनाया गया है। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर ट्वीट किया, जिस पर कांग्रेस ने तंज कसा। चलिए आज की बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।
1- ‘जो लोग खुद को गठबंधन कहते हैं, जनता उनको लठबंधन कहती…’, पीएम मोदी ने कांग्रेस-आरजेडी पर साधा निशाना
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान बिहार के युवा कार्यकर्ताओं से संवाद किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने आप को गठबंधन कहते हैं, बिहार की जनता उनको लठबंधन कहती है। क्लिक करकें पढ़ें पूरी खबर…
2- बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन का सीएम चेहरा, अशोक गहलोत ने की घोषणा
बिहार चुनाव के पहले चरण से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर जारी मतभेदों के बीच महागठबंधन ने आज साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेस में ऐलान किया कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव गठबंधन के सीएम उम्मीदवार होंगे। इसके अलावा गहलोत ने महागठबंधन के डिप्टी सीएम चेहरे के रूप में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के नाम की घोषणा की। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
3- ‘बच के रहना रे बाबा, बच के रहना’, पीएम मोदी के मलेशिया नहीं जाने पर कांग्रेस का तंज
मलेशिया में होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी नहीं जाएंगे बल्कि वो इस सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होंगे। इसको लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है। कांग्रेस ने कहा कि पीएम मलेशिया की यात्रा इसलिए टाल रहे हैं क्योंकि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सामना नहीं करना चाहते। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री शायद बॉलीवुड के मशहूर गाने बच के रहना रे बाबा को याद कर रहे होंगे। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
4- बंगाल में BJP लगाएगी 1000 CAA कैंप, SIR से पहले बांग्लादेश से आए हिंदुओं की नागरिकता दिलाने का बनाया प्लान
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने हैं और उससे पहले चुनाव आयोग राज्य की वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी एसआईआर करवाने वाला है। एसआईआर से पहले बीजेपी ने सीएए का कार्ड सामने रख दिया है। दिवाली और काली पूजा खत्म होते ही बीजेपी एक्टिव हो गई है। पार्टी राज्य भर में 1000 से ज्यादा सीएए शिविर लगाने वाली है। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
5- सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि देने के मुद्दे पर विधानसभा में मचा संग्राम, पूर्व राज्यपाल को लेकर भिड़ गए बीजेपी-एनसी
जम्मू कश्मीर में आज विधानसभा के सेशन की शुरूआत हुई और पूर्ववर्ती राज्य के आखिरी राज्यपाल दिवंगत सत्यपाल मलिक को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी के सदस्यों के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई। नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक बशीर वीरी ने सत्यपाल मलिक की भूमिका को विवादास्पद बता दिया। इस पर बीजेपी विधायक भड़क गए और विवाद बढ़ता चला गया। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबरें…