Today’s Top 5 Big Stories: खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा है। एक तरफ जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का दावा किया, तो दूसरी ओर बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा और ज्यादा चढ़ गया है। चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रचार का सेकेंड लास्ट दिन था। इसके चलते सियासी वार-पलटवार काफी बढ़ गया और तेज प्रताप-तेजस्वी यादव भी आमने-सामने आ गए। 

1- जयशंकर ने मिलाया तालिबान के विदेश मंंत्री को फोन, भारत की तरफ से मदद का दिया भरोसा

विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने सोमवार को अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान के बाल्ख, समंगान और बगलान प्रांतों में आए भूकंप में हुई जनहानि पर संवेदना व्यक्त की। जयशंकर ने बताया कि भारत ने भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री अफगानिस्तान भेजी है। जयशंकर ने कहा कि यह सामग्री सोमवार को अफगान अधिकारियों को सौंपी जा रही है। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर…

2- मेरी वजह से भारत-पाकिस्तान का परमाणु युद्ध टल गया: राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि उनकी वजह से भारत-पाकिस्तान का परमाणु युद्ध टल गया। एक टीवी इंटरव्यू में राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि उनकी टैरिफ धमकी की वजह से दोनों ही देश युद्ध रोकने को तैयार हो गए। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर…

3- ‘हमारे छोटे भाई नादान, याद दिला दूं परिवार से बड़ी जनता’, तेजस्वी पर भड़के तेज प्रताप

बिहार चुनाव में तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कभी सीधे नाम लेकर निशाना साधा जा रहा है, तो कभी बिना नाम लिए तंज कसे जा रहे हैं। अब तेज प्रताप ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने छोटे भाई तेजस्वी को ‘नादान’ बता दिया है। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर…

4- ब्रिटिश नागरिक बन चुके मौलाना पर FIR, कट्टरपंथी इस्लाम को बढ़ावा देने का आरोप

भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक मौलाना शम्सुल हुदा खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एटीएस की विस्तृत जांच रिपोर्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद थाने में मामला दर्ज किया गया है। मौलाना पर कथित तौर पर इस्लामी कट्टरपंथ को बढ़ावा देने और धार्मिक शिक्षा की आड़ में अवैध रूप से विदेशी धन इकट्ठा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर…

5- राजस्थान के जयपुर में अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों में मारी टक्कर, 12 की मौत, दस से ज्यादा घायल

राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और दस से ज्यादा घायल हुए। जयपुर के जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित ट्रक ने अनेक वाहनों को टक्कर मार दी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताते हुए संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर…