Todays Top 5 Big Stories: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम रहा है। आज बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 6 नवंबर को होने वाली 121 सीटों पर वोटिंग के तहत आज चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। इसके चलते सत्ता पक्ष और विपक्ष का चुनावी कैंपेन पूरे उफान पर रहा। दूसरी ओर बंगाल में एसआईआर के मुद्दे पर सियासी पारा चढ़ गया है। ममता बनर्जी ने आज इसको लेकर मार्च भी निकाला। वहीं आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक रेल हादसा भी हुआ है, जिसमें 7 लोगों की मौत की खबर हैं। चलिए नजर डालते हैं, आज की 5 बड़ी खबरें पर…

1- थम गया बिहार में पहले चरण का चुनाव प्रचार

‘बिहार में घूम रहे दो राजकुमार, दिल्लीवाला कर रहा छठी मइया का अपमान’, जीत को लेकर आश्वस्त पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो गया है और पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग होनी है। ऐसे में चुनाव प्रचार के आखिरी घंटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत महिला कार्यकर्ताओं से लंबी बातचीत की। उन्होंने कहा कि वे इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं, कि बिहार में एनडीए की एक बार फिर बड़ी जीत होने वाली है। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर…

वोटिंग से पहले राहुल गांधी ने खेला जातीय कार्ड, सेना को लेकर दिए बयान से खड़ा हुआ नया विवाद

बिहार विधानसभा चुनाव को पहले चरण का चुनाव प्रचार आज खत्म हो गया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में औरंगाबाद में प्रचार किया इस दौरान उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि सेना देश की 10 प्रतिशत आबादी के नियंत्रण में है। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर…

2- बिलासपुर में मालगाड़ी से टकराई लोकल ट्रेन, 7 की मौत, कई यात्री घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक लोकल ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर में 7 यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे में कई यात्री घायल भी हुए, जिन्हें हादसे के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोकल ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर…

3- बंगाल में SIR के विरोध TMC का पैदल मार्च, सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व में सड़कों पर उतरे हजारों कार्यकर्ता

बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पूरा हो चुका है। इसके बाद देश के 12 राज्यों में भी चुनाव आयोग द्वारा SIR की घोषणा हुई है। आज से ही देश के 12 राज्यों में SIR की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच पश्चिम बंगाल में इसको लेकर बवाल मच गया है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ इसके विरोध में सड़कों पर उतर गई हैं। ममता बनर्जी के नेतृत्व में आज टीएमसी ने कोलकाता में पैदल मार्च किया। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर…

4 – ‘ऐसा लगता है केंद्र सरकार मेरी बेंच से बचना चाहती है’, जानें CJI गवई ने क्यों कहा ऐसा

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार की उस अर्जी पर कड़ा रुख अपनाया। केंद्र सरकार ने सुनवाई के दौरान ट्रिब्यूनल रिफॉर्म्स एक्ट की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को पांच न्यायाधीशों की पीठ को भेजने का अनुरोध किया था। मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ जिसने याचिकाकर्ताओं की दलीलें सुनी थीं, कहा कि याचिकाकर्ताओं द्वारा बहस समाप्त करने के बाद केंद्र द्वारा यह अनुरोध करना चौंकाने वाला है। शीर्ष अदालत ने कहा कि अंतिम सुनवाई के आखिरी चरण में सरकार से ऐसी उम्मीद नहीं थी। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर…

5- ‘अल्लाह के लिए, फाइलें आगे बढ़ाओ’, उपराज्यपाल से बोले फारूक अब्दुल्ला- जनता और सरकार के दोस्त बनें

सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को राज्यपाल मनोज सिन्हा पर फाइलों को दबाए रखने और सरकारी काम में देरी करने का आरोप लगाया। दरबार मूव के बाद जम्मू में सिविल सचिवालय के फिर से काम शुरू करने पर उन्होंने मीडिया से कहा, “वह फाइलों पर बैठे हैं। मैंने उनसे पूछा, कितनी बार।” क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर…