Weather Forecast News Update On 9 August: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार (9 अगस्त, 2022) को मौसम साफ होने के साथ ही तापमान में भी इजाफा हुआ है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस हफ्ते दिल्ली-एनसीआर में बारिश नहीं होगी। वहीं, देश कई राज्यों में आने वाले दिनों में लोगों को और ज्यादा बारिश का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिणी राज्यों के साथ पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल में इस हफ्ते खूब पानी बरसने वाला है। ओडिशा के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का अनुमान है। इसके चलते आईएमडी ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।

दिल्ली-एनसीआर में हफ्तेभर नहीं होगी बारिश

विशेषज्ञों के मुताबिक, मानसूनी गर्त मध्य भारत में पहुंचने से हफ्ते-भर दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार नहीं हैं। मंगलवार को मौसम शुष्क रहेगा, जिस वजह से लोगों को उमस और गर्मी का एहसास होगा। हालांकि, बुधवार के बाद बूंदाबांदी की आशंका है।

इन राज्यों में हो सकती है खूब बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़, गुजरात, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा, विदर्भ, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और कर्नाटक में 8 से 10 अगस्त के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

महाराष्ट्र में अगले दो दिनों में भारी बारिश की आशंका

स्काईमेट के अनुसार, अगल दो दिनों में महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, पिछले 24 घंटों से लोगों को बारिश से राहत मिली हुई है, लेकिन जल्द ही पानी बरसेगा। पालघर, ठाणे, सिंधुदुर्ग, महाबलेश्वर, रत्नागिरी, मुंबई और अलीबाग में ज्यादा बारिश का अनुमान है। आईएमडी का कहना है कि 11 अगस्त के आसपास मध्यम बारिश की संभावना है।

ओडिशा के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अनुमान

ओडिशा, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर में मंगलवार (9 अगस्त, 2022) को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कुर्दा, रायगढ़, कालाहांडी, नयागढ़, कंधमाल, मलकानगिरी समेत कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि कटक, बालासोर, भद्रक, अंगुल, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, सुबरनापुर, बोलांगीर, ढेंकनाल और जगतसिंहपुर में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश की संभावना है।

पश्चिम बंगाल के कई जिलों में आज और कल होगी बहुत बारिश

मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल के कई जिलों में 9 और 10 अगस्त को बहुत बारिश हो सकती है। 24 परगना और पूर्व मोदिनीपुर के तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है, जबकि गंगीय पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों में इस दौरान भारी बारिश की आशंका है।

झारखंड में तीन दिन तक बारिश

झारखंड में तीन दिनों तक बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि 7 से 11 अगस्त तक यहां बारिश होगी।