Weather Forecast News Update On 7 August: राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी है जहां बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 11 सेंटीमीटर बारिश बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में दर्ज की गयी। वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन मानसून सक्रिय रहेगा। इस बीच हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। झारखंड के कई जिलों में बारिश होने की प्रबल संभावना है।

स्काई मेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 अगस्त के बाद मुंबई में भारी बारिश की उम्मीद है। 8 अगस्त 2022 को जहां भारी बारिश देखने को मिल सकती है, वहीं 9 अगस्त को बारिश और तेज हो सकती है। पिछले 24 घंटों में जहां पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार बारिश हुई है, वहीं पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान जयपुर, सीकर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, बांसवाड़ा और राजसमंद में हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश होने की संभावना जताई है।

पश्चिम और मध्य भारत में भारी बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 7, 8 और 9 अगस्त को पश्चिम और मध्य भारत में भारी बारिश की संभावना है। लगातार भारी बारिश की संभावना को देखते हुए पूरे मध्य और पश्चिम भारत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बिहार में मानसून कमजोर पड़ने लगा है। बिहार मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आगामी 9 अगस्त तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है।

ओडिशा में अगले दो दिनों में भारी बारिश

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आशंका जताई कि अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण और तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, ओडिशा में तीव्र बारिश होने की संभावना है। वहीं, दक्षिण कर्नाटक में 6 अगस्त, कोंकण और गोवा में 8 से 10 अगस्त के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक ओडिशा में 8 और 9 अगस्त 2022 को अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है।

गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल में 8 अगस्त से तेज बारिश की उम्मीद

मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त से, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल में 8 अगस्त से तीव्र वर्षा होने की संभावना है। IMD के मुताबिक, 8 से 10 अगस्त के दौरान मध्य महाराष्ट्र में, 8 और 9 अगस्त को तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में, 9 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।

वहीं, कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से शनिवार को तीर्थयात्रियों का कोई जत्था रवाना नहीं हुआ। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 2 अगस्त 2022 को यात्रियों से अनुरोध किया था कि वो खराब मौसम और बारिश होने के पूर्वानुमान के मद्देनजर 5 अगस्त से पहले बाबा बर्फानी के दर्शन कर लें।