करिअर में आगे बढ़ने के लिए नई भाषा से लेकर नई तकनीक को सीखने की ही नहीं बल्कि तेजी से सीखने की जरूरत होती है लेकिन हमारी सीखने की आदत हमेशा इसमें बाधा बनती है। हम लगातार कुछ विधाओं में पारंगत होने की कोशिश करते हैं लेकिन कई वजहों से सफल नहीं हो पाते हैं। इन कदमों के जरिए किसी भी विधा या नई चीज को तेजी से सीख सकते हैं।
लक्ष्य तय करें : किसी भी नई चीज को सीखने के लिए सबसे पहले हमें अपना लक्ष्य तय करना होगा। यानी जो नई चीज या विधा आप सीखना चाहते हो, उसका क्या लाभ होगा? आप इसी विधा को क्यों सीखना चाहते हैं? ये सवाल आपको लक्ष्य के प्रति समर्पित करेंगे और उसे तेजी से सीखेंगे।
ध्यान बांटने वाली चीजों से दूर रहें : मोबाइल और उसमें लगातार आने वाली नोटिफिकेशंस लोगों का ध्यान भंग करती हैं। काफी लोग हर दस मिनट पर ई-मेल चेक करते हैं, हर दूसरे मिनट फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर को देखते हैं। इस तरह की चीजें हीं लोगों का ध्यान भटकाती हैं और उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में बाधा बनती हैं।
काम शुरू करें : किसी भी काम को करने से पहले हम उसके बारे में पढ़ते हैं और अकसर पढ़ने के बाद उस पर अमल नहीं करते। इसके लिए दो तिहाई का नियम भी बनाया गया जिसके मुताबिक हमें एक तिहाई समय पढ़ने और दो तिहाई समय उस पर अमल करने पर लगाना चाहिए। इससे नई चीज या विधा को सीखने में तेजी आएगी।
कार्य को छोटे टुकड़ों में बांटें : किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए छोटे-छोटे कार्य पूरा करने होते हैं। सबसे पहले जिस चीज या विधा को सीखना चाहते हैं, उसे छोटे-छोटे भागों बांट लेना चाहिए और फिर एक-एक भाग को पूरा कर आगे बढ़ना चाहिए। इससे धीरे-धीरे और जरूर आप अपना लक्ष्य पा लेंगे।
लंबे समय के लिए प्रतिबद्ध रहें : किसी भी नई विधा को सीखने के लिए आपको लंबे समय तक के लिए प्रतिबद्ध होना होगा। कम समय में किसी विधा में पारंगत होने की संभावना कम ही होती है। आपकी प्रतिबद्धता ही आपको लक्ष्य के करीब तक ले जाती है।
अभ्यास, अभ्यास और अभ्यास : नई चीज या विधा को सीखने के लिए अभ्यास सबसे जरूरी तत्व है। अभ्यास इतना होना चाहिए कि आप उस विधा को अवचेतन मन से भी कर पाएं। यानी अभ्यास, अभ्यास और अभ्यास सबसे आवश्यक है।