Maharashtra Vote Dharmyudh: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में चल रहे जोरदार चुनाव प्रचार के बीच वोट जिहाद का मुद्दा फिर से जिंदा हो गया है। राज्य में बीजेपी के सबसे बड़े नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हिंदू मतदाताओं से एकता का आह्वान किया है। फडणवीस ने कहा है कि हमें वोट जिहाद का मुकाबला वोट धर्मयुद्ध से करना होगा। माना जा रहा है कि फडणवीस की ओर से यह टिप्पणी हिंदू वोटों को एकजुट करने के लिए की गई है।

फडणवीस ने वोट धर्मयुद्ध का आह्वान छत्रपति संभाजी नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए किया। यहां याद दिलाना होगा कि लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान भी वोट जिहाद का शब्द काफी चर्चा में रहा था और उस दौरान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा में वोट जिहाद के मुद्दे को उठाया था।

फडणवीस ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति की सरकार की वजह से ही औरंगाबाद शहर का नाम बदला जा सका और अब कोई भी इसका नाम फिर से औरंगाबाद नहीं रख पाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ नेता बालासाहेब ठाकरे को हिंदू हृदय सम्राट कहने में हिचकिचाते हैं और इसके बजाय उन्हें जनाब बाल ठाकरे कहते हैं। फडणवीस ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में हमें अपनी एकता दिखानी है, जब वे लोग वोट जिहाद की बात करते हैं तो हमें वोट धर्मयुद्ध के साथ इसका जवाब देना चाहिए।

‘लोकसभा चुनाव में आपने हिंदू बहनों से…’, असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के किस बयान का जिक्र कर बोला हमला

वोट जिहाद से लोकसभा चुनाव में हुआ नुकसान

फडणवीस ने पिछले महीने भी कहा था कि लोकसभा के चुनाव में महाराष्ट्र में वोट जिहाद हुआ था और इस वजह से बीजेपी और महायुति गठबंधन में शामिल दलों को कम से कम 14 सीटों पर नुकसान हुआ था। फडणवीस ने कहा था कि इन 14 सीटों पर समुदाय विशेष के लोगों ने एकजुट होकर हिंदुत्ववादी उम्मीदवारों को चुनाव हराया था। तब उनके इस बयान की विपक्षी नेताओं ने आलोचना की थी।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीटें घटी

राजनीतिक दल 2024 में मिली सीटें2019 में मिली सीटें
बीजेपी 923
कांग्रेस131
एनसीपी14
एनसीपी (शरद चंद्र पवार)8
शिवसेना (यूबीटी)9
शिवसेना 718

रोहिंग्या की आबादी बढ़ने का दावा

बीते दिन ही महाराष्ट्र में बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने मुंबई में रोहिंग्याओं की आबादी बढ़ने और हिंदू समुदाय की आबादी घटने की बात कही थी। उन्होंने इसके पीछे टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंसेज (TISS) की रिपोर्ट का हवाला दिया था। सोमैया ने कहा कि TISS की रिपोर्ट कहती है कि मुंबई में 2051 तक हिंदू आबादी सिर्फ 54% रह जाएगी। उन्होंने कहा कि मुंबई में मानखुर्द, मुंबा देवी, नया नगर, मुंब्रा, भिवंडी आदि इलाकों में बांग्लादेशी मुस्लिम और रोहिंग्या दिखाई दे रहे हैं।

‘बटेंगे तो कटेंगे’ को लेकर जबरदस्त चर्चा

देश की सियासत में इन दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा दिए गए ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे को लेकर खूब बहस चल रही है। सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों और अखबारों में इस नारे को लेकर नेताओं के बयान काफी छप और वायरल हो रहे हैं। इस नारे को लेकर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर पोस्टर वार हो चुका है।

महाराष्ट्र में पिछले विधानसभा चुनाव के आंकड़े (कुल सीटें- 288)

राजनीतिक दलमिली सीटें
बीजेपी105
कांग्रेस44
एनसीपी (अविभाजित)54
शिवसेना (अविभाजित)56
निर्दलीय 13

महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर मतदान होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।