पश्चिम बंगाल उपचुनाव के नतीजे गुरूवार (28 नवंबर) को जारी किए गए। इस दौरान नॉर्थ 24 परगना से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां बीजेपी जिलाध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा ने सीएम ममता बनर्जी की पार्टी (टीएमसी) के लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने घर में खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद से इलाके में माहौल तनावपपूर्ण हो गया है।
क्या बोलीं बीजेपी नेता: न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तर 24 परगना की बीजेपी जिलाध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा ने आरोप लगाया है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने आज मेरे घर और कारों में तोड़फोड़ की। जब हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोका, तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की। बता दें कि फाल्गुनी का घर बैरकपुर के नैहाटी में है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान से ही बीजेपी और टीएमसी के लोगों में हिसंक झड़प की खबरें आती रहीं हैं।
Falguni Patra, BJP District President, North 24 Parganas: TMC workers vandalised my house and cars, today. When stopped by our party workers, they even beat them up. The house is in Barrackpore Constituency Naihati. #WestBengal pic.twitter.com/2GNRYzUukL
— ANI (@ANI) November 28, 2019
Hindi News Today, 28 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
उपचुनाव के नतीजे: बता दें कि गुरुवार को पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों (खड़गपुर, करीमपुर, कालीगंज) पर हुए उपचुनाव के नतीजे आए हैं। इन चुनावों में टीएमसी ने जीत दर्ज की है। लेकिन इस दौरान भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच टीएमसी के लोगों का चकराव देखने को मिला था। हाल ही में बीजेपी प्रत्याशी को बीच सड़क पीटने का एक वीडियो वायरल हुआ था।
टीएमसी ने किया क्लीन स्वीप: खड़गपुर सदर, कलियागंज और करीमपुर की तीनों सीटों पर टीएमसी ने जीत हासिल की है। कलियागंज सीट से तपन देब सिंघा ने 2304 वोटों से, खड़गपुर सदर सीट से प्रदीप सरकार 20,811 वोटों से और करीमपुर से टीएमसी के बिमलेंदु सिन्हा रॉय ने जीत दर्ज की है। जीते हैं।