फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने अपनी फिल्म का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस पोस्टर को लेकर विवाद और बयानबाजी शुरू हो गई है। इसी क्रम में मंगलवार को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी इस पर बयान दे दिया। इस बयान पर जब टीएमसी ने महुआ की कड़ी आलोचना करते हुए बयान से किनारा कर लिया तो महुआ ने टीएमसी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को अनफॉलो कर दिया और पार्टी से दूरी बना ली। इस तरह रे टीएमसी ने महुआ मोइत्रा के मां काली पर दिए गए बयान पर पल्ला झाड़ लिया था। आपको बता दें कि इस फिल्म के पोस्टर को लेकर देखते ही देखते एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस पोस्टर में मां काली की वेशभूषा में एक महिला को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है।

आपको बता दें कि महुआ पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से टीएमसी की सांसद हैं। महुआ अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट या फिर विवादित बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार महुआ को बयानबाजी के बाद पार्टी का साथ नहीं मिला है। मां काली पश्चिम बंगाल के लिए एक अतिसंवेदनशील मुद्दा हैं। महुआ की इस बयानबाजी से सत्ताधारी पार्टी को सूबे में नुकसान उठाना पड़ सकता है इस वजह से पार्टी ने उनके बयान से किनारा कर लिया है। ये विवादित डॉक्युमेंट्री फिल्म लीना मणिकलई ने बनाई है। लीना ने जैसे ही इसका पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया वो विवादों में घिर गईं उनके खिलाफ मामले भी दर्ज कर लिए गए हैं।

महुआ मोइत्रा ने अपने बयान में क्या कहा था?
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मां काली के सोशल मीडिया पर जारी पोस्टर को लेकर अपने बयान में कहा था, ‘उनके लिए मां काली मांस-मदिरा को स्वीकार करने वाली देवी हैं। इस बात की हर किसी को आजादी है कि वो अपने भगवान की किस तरह से कल्पना करता है। इस पर किसी को कोई ऐतराज भी नहीं होना चाहिए।’ मां काली की कई जगहों पर अलग तरीकों से पूजा की जाती है। हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

मोइत्रा ने आगे बताया, “अगर आप भूटान और सिक्किम में जाओगे तो वहां के लोग जब सुबह मां काली की पूजा करते हैं तो वो उन्हें शराब चढ़ाते हैं। वहीं कई जगह ऐसी भी हैं जहां पर लोग शराब का नाम भगवान के नाम के साथ नहीं लेते हैं। मांस और मदिरा को भगवान के तिरस्कार के रूप में देखते हैं। तो यह किसी भी व्यक्ति के ऊपर निर्भर करता है को वो किस तरह से अपने अराध्य देवाताओं को मानते हैं। मेरे लिए देवी काली मदिरा और मांस स्वीकार करने वाली है।”

लीना मणिकलाई ने शेयर किया था विवादित पोस्टर
फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई ने शनिवार को अपनी एक फिल्म का पोस्टर शेयर किया इस पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इतना ही नहीं लीना को अब कानूनी कार्रवाई का भी सामना भी करना होगा। काली मां के विवादित पोस्टर को शेयर कर लीना मणिमेकलाई विवादों में आई तो टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने भी विवादित बयान दे दिया है। इस पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ममता बनर्जी पर सवाल खड़ा किया है।

महुआ ने किया था लीना का बचाव
फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई का बचाव करते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा कि ‘ये आपके ऊपर है कि आप मां काली को किस रूप में लेते हैं। मेरे लिए तो मां काली मांसाहारी और शराब पीने वाली देवी हैं। मुझे इस फिल्म के पोस्टर से कोई आपत्ति नहीं है।’ मोइत्रा के इस बयान पर जवाब विवाद बढ़ा तो टीएमसी ने खुद को इससे अलग कर लिया। इसी पर अशोक पंडित ने प्रतिक्रिया दी है।

फिल्ममेकर ने महुआ के बयान का विरोध करते हुए ममता से किया सवाल
फिल्म मेकर अशोक पंडित ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का मां काली पर दिए गए बयान का विरोध किया। अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा कि ‘महुआ मोइत्रा एक पार्टी TMC से संबंधित है जो पिछले विधानसभा चुनावों के बाद हिंदुओं के नरसंहार के लिए जिम्मेदार है।’ इतना ही नहीं अशोक पंडित ने महुआ मोइत्रा की टिप्पणी को लेकर टीएमसी सुप्रीमों और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल पूछा है कि ‘आप महुआ मोइत्रा को बर्खास्त क्यों नहीं करते और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं करते?’