Mahua Moitra Case: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की कैश फॉर क्वेरी मामले में आज लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेशी होनी है। वह संसद भवन पहुंच चुकी हैं। एथिक्स कमेटी के सदस्य भी संसद पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में एथिक्स कमेटी उनसे पूछताछ करेगी। इससे पहले कैश-फॉर-क्वेरी मामले को लेकर मीडिया से बात करते हुए महुआ मोइत्रा ने स्वीकार किया कि उन्होंने लंबे समय से करीबी दोस्त, व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के साथ अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल साझा किए थे, हालांकि टीएमसी नेता ने किसी भी पैसे के लेन-देन से साफ इनकार कर दिया।
दुबई में 47 बार एक्सेस हुआ पार्लियमेंट्री अकाउंट
सूत्रों का कहना है कि महुआ मोइत्रा के पार्लियमेंट्री अकाउंट को दुबई से 47 बार एक्सेस किया गया था। निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि महुआ मोइत्रा की जो खबर मीडिया में चल रही है, उसके अनुसार 47 बार दुबई में हीरानंदानी के यहां से मेल आईडी, सांसद पोर्टल से लोकसभा में प्रश्न पूछे गए. अगर यह खबर सही है तो देश के सभी सांसदों को महुआ जी के भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि महुआ मोइत्रा ने संसद सदस्य के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान 14 विदेशी यात्राएं कीं जिनका किसी तरह का हिसाब सामने नहीं है। भाजपा सूत्रों ने यह भी आरोप लगाया कि स्पीकर के कार्यालय को इन यात्राओं से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई थी।
कमेटी के सामने रखी ये मांग
महुआ मोइत्रा ने पेशी से पहले बुधवार को ट्वीट कर एथिक्स कमेटी के सामने मांग रखी है कि वह दर्शन हीरानंदानी की सही तरीके से जांच चाहती हैं। महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि उन्होंने कारोबारी से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे और संसद का अपना लॉग इन पासवर्ड भी उनसे साझा किया।
क्या है पूरा मामला?
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने हीरानंदानी ग्रुप के सीईओ दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछे। उन्होंने ये आरोप सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई की शिकायत के आधार पर लगाए हैं। निशिकांत दुबे की शिकायत के बाद लोकसभा स्पीकर ने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले को एथिक्स कमेटी के पास भेजा है।