टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी की लड़ाई किसी से छिपी नहीं है। कई बार दोनों खुलकर आमने-सामने आ चुके हैं। इस बीच महुआ मोइत्रा ने कल्याण बनर्जी पर हमला किया है। महुआ मोइत्रा ने कल्याण बनर्जी को सूअर तक करार दे दिया। महुआ मोइत्रा पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बीजेडी नेता पिनाकी मिश्रा से शादी करने को लेकर आलोचना की थी।
आप सुअर से कुश्ती नहीं लड़ सकते- महुआ
इसको लेकर इंडिया टुडे के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान महुआ मोइत्रा से सवाल पूछा गया। सवाल के जवाब में महुआ मित्र ने कहा, “आप सुअर से कुश्ती नहीं लड़ते क्योंकि सुअर को यह पसंद है और आप गंदे हो जाते हैं। भारत में घोर स्त्री विरोधी, सेक्सुअली फ्रस्टेटड और भ्रष्ट पुरुष हैं और संसद में सभी दलों में उनका प्रतिनिधित्व है।”
पॉडकास्ट में पूछा गया कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मुद्दे पर चुप रहीं। इसके जवाब में महुआ मोइत्रा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि वो इस बारे में कुछ करेंगी।
West Bengal Politics: ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा के लिए पैसे दिए तो BJP क्यों चिढ़ गई?
महुआ और कल्याण में टकराव
बता दें कि जून में महुआ मोइत्रा ने बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी की थी। इसके बाद कल्याण बनर्जी ने कहा था कि महुआ हनीमून से लौटकर मुझसे लड़ने आ गई है और मुझे नारी विरोधी बता रही हैं। उन्होंने 40 साल पुरानी शादी तोड़ दी थी और 65 साल के इंसान से शादी की। कल्याण बनर्जी ने पूछा कि क्या उन्होंने उस महिला को चोट नहीं पहुंचाई? कल्याण बनर्जी यहीं नहीं रुके थे। उन्होंने कहा था कि जो सांसद नैतिकता के उल्लंघन पर संसद से निष्कासित हो चुकी हो, वह मुझे ज्ञान दे रही है। उन्होंने कहा कि महुआ सबसे अधिक महिला विरोधी हैं और उन्हें सिर्फ अपना भविष्य और पैसा बनाना है।
बता दें कि कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में कल्याण बनर्जी ने कहा था कि जो लड़की ऐसे लोगों के साथ घूमती है, उन्हें सोचना चाहिए कि वह किनके साथ जा रही है? इसके बाद महुआ मोइत्रा ने उन्हें नारी विरोधी करार दिया था।