Tirupati Laddu Controversy: आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के तिरुमाला स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को 2019 से 2024 के बीच 250.80 करोड़ रुपये मूल्य का मिलावटी घी बेचा गया था। इसका खुलासा मंदिर के प्रसिद्ध लड्डू प्रसादम में मिलावट की जांच के लिए गठित एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने यह खुलासा किया है।

एसआईटी का गठन सर्वोच्च न्यायालय के आग्रह पर किया गया था। एसआईटी अधिकारियों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मिलावटी घी कथित तौर पर हर्ष फ्रेश डेयरी प्रोडक्ट्स या भोले बाबा ऑर्गेनिक डेयरी मिल्क प्राइवेट लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनियों, वैष्णवी डेयरी स्पेशलिटीज प्राइवेट लिमिटेड, मालगंगा मिल्क एंड एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और एआर डेयरी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आपूर्ति किया गया था।

Delhi Blast News LIVE Updates

SIT जांच में बड़ा खुलासा

एसआईटी अधिकारियों के अनुसार यह मिलावट कथित तौर पर उत्तराखंड के रुड़की के पास भगवानपुर स्थित एक प्लांट में पाम ऑयल, पाम कर्नेल ऑयल और पामोलिन जैसे मिलावट करके की गई थी। एसआईटी ने पाया कि इन मिलावटों में थोड़ी मात्रा में घी के साथ-साथ बीटा-कैरोटीन, एसिटिक एसिड एस्टर और घी फ्लेवर जैसे अन्य रसायन मिलाए गए थे।

यह भी पढ़ें: तिरुपति मंदिर ‘दान पेटी घोटाला’, TDP ने फिर YSRCP पर साधा निशाना; जगन की पार्टी ने लगाया बदले का आरोप

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने लगाए थे आरोप

भोले बाबा डायरी के निदेशक पोमिल जैन और विपिन जैन उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में मिलावट ने राष्ट्रीय ध्यान खींचा जब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने 18 सितंबर, 2024 को अमरावती में एनडीए की एक बैठक में कहा कि यहां तक ​​कि तिरुमाला के लड्डू भी घटिया सामग्री से बनाए गए थे। उन्होंने घी के बजाय पशु वसा का इस्तेमाल किया था।

एसआईटी जांच में पाया गया है कि मुख्य मिलावट वनस्पति-आधारित सामग्री से हुई थी। एसआईटी के अनुसार, प्रसादम में मिलावट का मामला 2022 में तब सामने आया था, जब तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के तत्कालीन अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी ने जांच के लिए नमूने भेजकर पाया था कि घी मिलावटी है। एसआईटी अधिकारियों ने बताया, “हालांकि, सुब्बा रेड्डी ने टीटीडी को 2024 तक मिलावटी घी की आपूर्ति की अनुमति दी थी।

यह भी पढ़ें: चर्च की प्रेयर में शामिल हुआ था तिरुपति मंदिर बोर्ड का अधिकारी, TTD ने किया सस्पेंड