Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति लड्डू विवाद का मामला बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले पर अब मोदी सरकार भी काफी सख्त नजर आ रही है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घी सप्लाई करने वाली एक कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मंत्रालय को 4 कंपनियों के सैंपल मिले थे। इनमें से एक कंपनी का सैंपल क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गया है। इससे मिलावट की बात सामने आई है। उस कंपनी का नाम तो सामने नहीं आया लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उस कंपनी को नोटिस जारी कर दिया गया है।

इस बीच, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति प्रसादम (लड्डू) में मिलावट के आरोपों की जांच के लिए एक स्पेशल टॉस्क फोर्स का गठन करने का ऐलान किया है। नायडू ने कहा कि हम आईजीपी लेवल और उससे ऊपर के अधिकारियों वाली एक एसआईटी बना रहे हैं। एसआईटी सरकार को एक रिपोर्ट सौंपेगी और हम उस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि मैं इस मामले में तीन तरीकों पर विचार कर रहा हूं। पहला है कि परंपराओं के मुताबिक शुद्धिकरण किया जाना चाहिए। मैं आईजीपी लेवल पर जांच का आदेश दे रहा हूं। मैनेजमेंट कमेटी में वे ही लोग होंगे जिनकी आस्था है। आखिर में हम सभी मंदिरों के लिए एक एसओपी बनाएंगे।

तिरुपति लड्डू विवाद का मामला गहराया, जगन मोहन रेड्डी ने PM Modi को लिखी चिट्ठी; चंद्रबाबू नायडू पर लगाया आरोप

सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) में प्रसाद के तौर पर बांटे जाने वाले लड्डू में पशु चर्बी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट भी जा पहुंचा है। सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की गई हैं। इनमें आरोपों की कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की गई है। भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर जनहित याचिका में आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की देखरेख में एक कमेटी की नियुक्ति की मांग की गई थी। पढ़ें पूरी खबर…

क्या है मामला

टीडीपी मुखिया एन चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार ने तिरुपति के लड्डू बनाने में घटिया सामग्री और पशु की चर्बी का इस्तेमाल किया था। सत्तारूढ़ टीडीपी ने दावा किया कि गुजरात में मौजूद लैब ने मिलावट की पुष्टि की है। वहीं इन आरोपों पर पलटवार करते हुए आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी और कहा कि सीएम चंद्रबाबू नायडू एक आदतन झूठ बोलने वाले शख्स हैं। उन्होंने कहा कि सीएम राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने के वास्ते इतने निचले स्तर पर गिर गए हैं।