Tihar Jail Received Bomb Threat: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल आने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले दिल्ली के अस्पतालों में मेल आने के बाद अब तिहाड़ जेल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जेल के डीजी के पास ईमेल आया है।
तिहाड़ जेल को बम की धमकी भरा मेल आने के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। मौके पर पुलिस की कई टीमें और डॉग स्क्वयाड टीमें पहुंच चुकी हैं और जांच में जुट गई है। साथ ही, जिस जगह से ईमेल आया है उसकी भी गहनता से जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
वहीं, आज सुबह दिल्ली के चार अस्पतालों को भी बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला था। दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल और हेडगेवार अस्पताल को को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। फायर बिग्रेड की टीम ने कहा कि मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि, वहां पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फायर ब्रिगेड की टीम के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह 10.45 पर अशोक विहार के दीप चंद बंधु हॉस्पिटल से, सुबह 10.55 मिनट पर डाबरी के दादा देव हॉस्पिटल से, इसके बाद सुबह 11.01 मिनट पर फर्श बाजार के हेडगेवार हॉस्पिटल से और 11.01 से ही गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल से कॉल मिली।
देशभर के कई राज्यों को मिल रहे धमकी भरे ईमेल
बम की धमकियां मिलने का सिलसिला बीते 1 मई से ही शुरू हुआ और अभी तक जारी है। एक के बाद एक धमकी भरे मेल आ रहे हैं। सोमवार को जयपुर के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद छात्रों और सभी स्टाफ को बाहर निकाला गया। मौके पर डॉग स्कवाड और पुलिस की टीम पहुंची। हालांकि, मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। 1 मई को दिल्ली में भयावह दृश्य सामने आया था। इसकी वजह से दिल्ली और नोएडा की पुलिस काफी परेशान हो गई थी।
दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के 150 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। छात्रों को घर भेजा गया। बम की सूचना मिलने के बाद दहशत का माहौल पैदा हो गया। बाद में यह बात झूठी निकली और पुलिस को स्कूल परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। गुजरात में मतदान से ठीक एक दिन पहले 6 मई को अहमदाबाद के कम से कम 50 स्कूलों को बम विस्फोट की धमकी वाले ईमेल मिले। यह बात भी अफवाह ही निकली।
वहीं, 12 मई को भी दिल्ली के अस्पतालों और आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए, सभी जगह अभियान चलाया। लेकिन जांच में कुछ भी नहीं मिला।