तिहाड़ जेल अपने आप में एक रहस्यमय जेल बनता जा रहा है। कभी तो यहां गैंगवार होता है तो कभी सर्च ऑपरेशन में बरामद होते हैं आईफोन जैसे कीमती फोन।

बुधवार को जेल नंबर एक में छानबीन के दौरान बरामद किए गए हैं आईफोन जैसे कीमती सेल फोन सहित 11 औऱ मोबाइल फोन, चाकू, और ब्लूटूथ बरामद किए गए हैं. इनका इस्तेमाल जेल में बंद कैदी किया करते थे।
ख़बर है कि, बीते दिन (बुधवार) को जेल नंबर एक में सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था, जहां इस दौरान आईफोन सहित 11 मोबाइल, चार्जर, एक ब्लूटूथ, एक ईयरफोन और पांच चाकू बरामद हुए।

अभी कुछ ही दिन पहले तिहाड़ जेल में गैंगवार को अंजाम दिया गया था, जिसमें दो कैदियों की मौत हो गई थी और 10 घायल हुए थे।