Tiger Relocation: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से आए चीतों के बाद इनके पड़ोस में मौजूद एक अन्य नेशनल पार्क में अब बाघों को शिफ्ट किया जाएगा। मध्य प्रदेश के वन विभाग ने तीन बाघों को शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क (Madhav National Park) में शिफ्ट करने का प्लान तैयार किया है। श्योपुर जिले में कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) मौजूद हैं। यहां नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 20 चीतों को रखा गया है।
अतिरिक्त मुख्य वन संरक्षक सुभरंजन सेन ने बताया कि मध्य प्रदेश के विभिन्न टाइगर रिजर्व (Tiger Reserves) से तीन बाघ जिनमें एक नर और दो मादा शामिल हैं उन्हें माधव नेशनल पार्क में शिफ्ट किया जाएगा। यह पार्क करीब 350 वर्ग किमी से अधिक के क्षेत्र में फैला हुआ है। पूरी प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू कर दी जाएगी।
सुभरंजन सेन ने कहा कि यह तीसरी बार है जब मध्य प्रदेश किसी वन्यजीव अभयारण्य (wildlife sanctuary) में बाघ को शिफ्ट कर रहा है। जिन बाघों को माधव नेशनल पार्क में शिफ्ट किया जा रहा है उन्हें पन्ना, सतपुड़ा और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लाया जाएगा। अधिकारियों को मुताबिक इन बाघों को जंगल में छोड़ने से पहले कुछ समय के लिए अलग बाड़े में रखा जाएगा।
तीनों पर रखी जाएगी कड़ी नजर
अधिकारियों के मुताबिक इन बाघ के रेडियो कॉलर लगाए जाएंगे। इन बाघ पर नजर रखने के लिए तीन टीमें भी बनाई गई हैं। इन टीम की निगरानी में बाघ को जंगल में छोड़ा जाएगा। सेन के मुताबिक 1970 तक माधव नेशनल पार्क में बाघों की काफी अच्छी संख्या थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक 2010 के बाद से माधव नेशनल पार्क और उसके आसपास कोई बाघ नहीं देखा गया है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार 2010-12 में कुछ समय के लिए राजस्थान के बाघ माधव नेशनल पार्क के आसपास घूमते रहे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि राजघरानों द्वारा बाघों के शिकार के कारण इनकी संख्या तेजी से कम हो गई।
कूनो नेशनल पार्क में मौजूद हैं 20 चीते
कूनो नेशनल पार्क में सबसे पहले नामीबिया से 8 चीते लाए गए। इससे पहले देश में चीते की प्रजाति मौजूद नहीं थी। इसके बाद 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए गए। इन चीतों के आने के बाद कूनो नेशनल पार्क में चीतों की कुल संख्या 20 हो गई है। फिलहाल दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीतों को एक महीने के लिए क्वारंटीन रखा गया है। इन चीतों के लिए 10 बाड़े बनाए गए हैं। इन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। सीसीटीवी से लेकर ड्रोन कैमरे से इन पर नजर रखी जा रही है।