दिग्गज फिल्म स्टार कमल हसन की फिल्म के सेट पर बुधवार (19 फरवरी, 2020) रात एक क्रेन गिरने की वजह से बड़ा हादसा हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब हसन की फिल्म इंडियन-2 की शूटिंग के लिए सेट तैयार किया जा रहा था। इस घटना में तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है जबकि दस लोग बुरी तरह घायल बताए जाते हैं। मृतकों के नाम मधु (29) और चंद्रन (60) है। इसके अलावा एक असिस्टेंट डायेक्टर कृष्णा की भी इस हादसे में मौत हो गई। हादसा बीती रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ।

बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय से लोहा मनवाने वाले हसन ने हादसे के बाद ट्विटर पर मृतकों और घायलों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा, ‘मैंने कई दुर्घटनाओं का सामना किया और उन पर काबू पाया। मगर आज का हादसा सबसे भयावह है। मैंने अपने तीन सहयोगियों को खो दिया। उनके परिवारों का दुख मेरे अपने दर्द से कई गुना अधिक होगा। मैं उनके प्रति गहरा दुख और संवेदना प्रकट करता हूं।’

शुरुआत में कहा गया कि हादसे में फिल्म के निर्देशक शंकर को भी चोट लगी है और उनके एक पैर में फ्रैक्चर हो गया। हालांकि बाद में इन बातों को महज अफवाह करार दिया गया। इसी बीच घटना के तुरंत बाद कमल हसन सेट पर पहुंचे और सुनिश्चित किया कि टीम के बाकी सदस्य और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। हसन ने घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने की व्यवस्था भी की।

उल्लेखनीय है कि हादसा उस वक्त हुआ जब एक बड़ी क्रेन क्रू मेंबर्स पर गिर गई जो मौके पर मौजूद थे। रिपोर्ट में कहा गया कि रस्सी को सेटअप रखने के लिए इस्तेमाल किया गया था। डायरेक्टर शंकर भी घटनास्थल पर मौजूद थे, हालांकि चमात्कारिक ढंग से वो बच निकले।

कमल हसन की फिल्म इंडियन-2 चेन्नई के ईवीपी स्टूडियो में शूट की जा रही है। फिल्म में मुख्य किरदार कमल हसन, काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत और सिद्धार्थ निभाते नजर आएंगे। फिल्म 2021 तक रिलीज होने की उम्मीद है। जानना चाहिए कि इंडियन-2 कमल हसन की 1996 में आई फिल्म इंडियन का सीक्वल है।