Bomb Threat To Delhi Schools: दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, मौके पर एंटी बॉम्ब स्क्वाड पहुंच चुका है। राजधानी के चाणक्यपुरी की यह घटना बताई जा रही है। वहां पर एक नेवी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके अलावा द्वारका में एक सीआरपीएफ का भी स्कूल है, उसे लेकर भी ऐसी ही धमकी आई है। दोनों ही स्कूलों को ईमेल के जरिए यह धमकी मिली है।
इस मेल के आते ही स्कूल प्रशासन में हड़कंप जैसा माहौल बन चुका था, तुरंत ही बॉम्ब स्क्वाड और पुलिस से संपर्क किया गया। अभी के लिए जांच शुरू कर दी गई है और दोनों ही स्कूलों का अच्छे से निरीक्षण किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि जांच टीम को अभी तक दोनों ही स्कूलों में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है। अब यह कोई पहली बार नहीं है जब दिल्ली में स्कूलों को इस तरह की धमकी मिली हो।
इस साल कई मौकों पर ऐसी धमकियां आ चुकी हैं। लेकिन हर मामले में वो सारे मेल भी फर्जी निकलते हैं और बम वाली बात भी गलत साबित हो जाती है। जांच में सामने आता है कि किसी दूसरे कारण से ही डर का माहौल पैदा करने के लिए यह सब किया जाता है। अब इस मामले में क्यों ऐसी धमकी दी गई है, आखिर किस बच्चों को इस तरह से डराने का काम किया है, पुलिस इसकी जांच में जुट चुकी है।
वैसे इस बार क्योंकि सेना के ही दोनों स्कूलों को धमकी दी गई है, ऐसे में मामला ज्यादा संवेदनशील बन जाता है। अभी तक पुलिस ने इस घटना को लेकर औपचारिक बयान जारी नहीं किया है, पहली प्राथमिकता स्कूल की तलाशी को दी जा रही है। अच्छे से पूरे स्कूल की चेकिंग जारी है।
ये भी पढ़ें- गलवान हिंसा के 5 साल बाद चीन की धरती पर एस जयशंकर