मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग के एक बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है। नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री डंग ने मीडिया से कहा था कि प्रदेश में गाय पालने को लेकर कानून बनाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा था कि जिन कर्मचारियों की सैलरी 25 हजार से ज्यादा है उनसे 500 रूपये लिए जाएं।
मंत्री ने कहा था कि जो जनप्रतिनिधि चुनाव लड़ना चाहते हैं उनके लिए गाय पालना अनिवार्य होना चाहिए। मंत्री के बयान पर तंज करते हुए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा था कि हमें डंग का प्रस्ताव मंजूर है, लेकिन सरकार ये वादा करे कि हमारे गाय पालने पर मॉब लिंचिग नहीं होगी। बताते चलें कि शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं।
उन्होंने कहा कि पहले मैंने विधानसभा में यह बात रखी थी कि गोशालाएं तो खुल चुकी है, लेकिन उन्हें संचालित भी करें केवल खोलने से काम नहीं चलेगा। डंग ने कहा कि प्रत्येक किसान के लिए यह अनिवार्य कर देना चाहिए जिसके पास गाय हो उसी के खेत की रजिस्ट्री की जाए। उन्होंने कहा कि चाहें पंच, सरपंच , जिला पंचायत सदस्य हो, विधायक हो या सांस द हो केवल उन्हें ही टिकट दिए जाएं जिनके पास गाय है। नहीं तो फॉर्म रिजेक्ट कर दिए जाएं।
बताते चलें कि 15 अगस्त को सीएम शिवराज सिंह ने भी कहा था कि उनकी सरकार स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है और आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं स्कूलों को सौर ऊर्जा से जोड़ने की योजना बनाई गई है। चौहान ने कहा, ‘‘हमें पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा को बढ़ावा देना होगा और प्रकृति की रक्षा करनी होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार जनता विशेषकर गरीबों के समग्र विकास पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। हम समृद्ध, विकसित एवं आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का निर्माण करेंगे। राज्य सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने पूरी तरह प्रतिबद्ध है।’’
