पोस्‍ट ऑफिस में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है। इसमें कई ऐसी स्‍कीम है, जो लोगों को बड़ा फायदा देती है। साथ ही कर छूट, बीमा जैसे कई और लाभ भी देता है। इस स्‍कीमों में कम परिपक्‍वता अवधि से लेकर अधिक परिपक्‍वता अवधि का फायदा दिया जाता है। अगर आप पोस्‍ट ऑफिस के स्‍कीम में लंबे समय तक निवेश करना चाहते हैं और अधिक मुनाफा पाना चाहते हैं तो यहां के छोटी बचत योजना में निवेश करना चाहिए। छोटी बचत योजना के तहत पीपीएफ स्‍कीम आती है, जिसमें कोई 15 से 20 तक निवेश कर सकता है। साथ ही इस योजना में कर छूट और सुरक्षित निवेश का लाभ भी मिलता है। आइए जानते हैं इस स्‍कीम के बारे में…

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Post Office PPF)
डाकघर की पीपीएफ खाता सुरक्षित स्‍कीमों में से एक है। चूकि यह एक सरकारी स्‍कीम है, इस कारण इसमें जोखिम का खतरा भी नहीं रहता है। इसमें निवेशकों को ब्‍याज दर 7.1 फीसदी सालाना दिया जाता है। इसमें 15 साल की मैच्‍योरिटी अवधि दी जाती है, लेकिन आप और समय तक निवेश करना चाहते हैं तो इसे पांच साल के लिए और बढ़ा सकते हैं। इसमें सालाना आप 1.5 लाख रुपए से अधिक निवेश नहीं कर सकते हैं। जबकि खाता 1000 रुपए से शुरू कर 500 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं।

कौन खोल सकता है पीपीएफ खाता
इस स्‍कीम के तहत सेल्‍फ इंप्‍लॉयड, पेंशनर्स आदि सहित कोई भी भारतीय निवासी पीपीएफ में अकाउंट खोल सकता है। इसके तहत सिर्फ सिंगल पर्सन को ही खाता खोलने की अनुमति होती है जबकि ज्‍वाइंट खाता खोलने का विकल्‍प नहीं दिया जाता है। वहीं अगर बच्‍चे के लिए कोई खाता खोलना चाहता है तो नाबालिग बच्चे की ओर से माता-पिता/अभिभावक द्वारा पोस्ट ऑफिस में नाबालिग पीपीएफ खाता खोला जा सकता है। इसके अलावा एनआरआई भी इस योजना के तहत निवेश कर सकता है।

यह भी पढ़ें: E- Shram Card: पोर्टल पर करीब 20 करोड़ लोगों ने कराया रजिस्‍ट्रेशन, UP सरकार खाते में भेज रही 1000- 1000 रुपए, फटाफट करें चेक

खाता खोलने के जरुरी दस्‍तावेज
पीपीएफ स्‍कीम में खाता खोलने के लिए आपके पास पहचान और पते के लिए वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड व पैन कार्ड होना चाहिए। साथ ही में पासपोर्ट साइज की एक तस्‍वीर भी होनी चाहिए।

पीपीएफ की खास बातें

  • एक वित्तीय वर्ष के दौरान पीपीएफ खाते में अधिकतम जमा की अनुमति 1.5 लाख रुपये है।
  • पीपीएफ में निवेश की गई मूल राशि, अर्जित ब्याज और परिपक्वता राशि सभी कर-मुक्त हैं।
  • खाते को चालू रखने के लिए आवश्यक न्यूनतम वार्षिक निवेश 500 रुपये की आवश्‍यकता होती है।
  • पोस्ट ऑफिस पीपीएफ खाते पर सालाना 31 मार्च को कंपाउंडिंग ब्याज का भुगतान किया जाता है।

कैसे मिलेंगे 10 लाख रुपए
अगर को पोस्‍टऑफिस के पीपीएफ में निवेश 100 रुपए हर दिन की बचत पर करता है तो महीने पर उसे 3000 रुपए, साल पर उसका फंड 36,000 रुपए बनेगा वहीं पांच साल पर फंड 1,80,000 रुपए होगा। जिसपर आपको सालाना 7.1 प्रतिशत ब्‍याज भी दिया जाएगा। यानी 15 साल तक निवेश करने पर 9,76,370 रुपए मिलेंगे।