Donald Trump And Zohran Mamdani Meeting: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की न्यूयॉर्क सिटी के मेयर जोहरान ममदानी के साथ बैठक पर प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, न्यूयॉर्क में मेयर पद के चुनाव से पहले ट्रंप और ममदानी दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा था, लेकिन शुक्रवार को व्हाइट हाउस में उनके बीच हुई बैठक सौहार्दपूर्ण रही।
शशि थरूर ने इस मीटिंग की एक क्लिप शेयर करते हुए कहा, “लोकतंत्र को इसी तरह काम करना चाहिए”, साथ ही उन्होंने कहा कि वह भारत में इसे और ज्यादा देखना पसंद करेंगे। थरूर ने कहा, “चुनावों में अपने दृष्टिकोण के लिए पूरे जोश से लड़ें, बिना किसी बयानबाजी की रोक-टोक के। लेकिन एक बार चुनाव खत्म हो जाए और लोग अपनी बात कह दें, तो उस राष्ट्र के साझा हितों में एक-दूसरे के साथ सहयोग करना सीखें जिसकी सेवा करने का आप दोनों ने संकल्प लिया है।” उन्होंने आगे कहा कि वह भारत में भी यही समीकरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में न्यूयॉर्क सिटी के मेयर जोहरान ममदानी का गर्मजोशी से स्वागत किया। राजनीतिक रूप से एक-दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले दोनों नेताओं ने इस मुलाकात में क्राइम, माइग्रेशन, सिक्योरिटी और हाउसिंग जैसे मुद्दों पर सहयोग की प्रतिबद्धता जताई।
राष्ट्रपति ने ममदानी की तारीफ की
ट्रंप ने ममदानी की जीत की सराहना की और जोर देकर कहा कि वह चाहते हैं कि आने वाले मेयर सफल हों। राष्ट्रपति ने कहा, “वह जितना बेहतर करेंगे, मुझे उतनी ही खुशी होगी। हम दोनों में एक बात समान है, हम चाहते हैं कि हमारा यह शहर, जिसे हम प्यार करते हैं, अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन करे।” ममदानी ने भी मीटिंग को प्रोडक्टिव बताया और कहा कि हमने किराया, राशन, बिजली बिल और रहने की बढ़ती कीमतों पर बात की। हम दोनों न्यूयॉर्क के 85 लाख लोगों के लिए जीवन को सस्ता बनाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: ज़ोहरान ममदानी भारतीय आबादी से नफरत करते हैं… न्यूयॉर्क के नए मेयर पर ट्रंप के बेटे का बड़ा आरोप
कौन हैं जोहरान ममदानी?
जोहरान ममदानी का जन्म 1991 में युगांडा की राजधानी कंपाला में हुआ था। उनके पिता कोलंबिया यूनिवर्सिटी के जाने-माने प्रोफेसर रह चुके हैं। जोहरान के पिता महमूद ममदानी केपटाउन विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे। ममदानी की मां भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्देशक मीरा नायर हैं। ममदानी को वर्ष 2018 में अमेरिकी नागरिकता मिली। भारतीय मूल के डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने इस महीने की शुरुआत में न्यूयॉर्क सिटी मेयर का चुनाव जीत लिया था। इस महत्वपूर्ण मेयर चुनाव में जोहरान ममदानी का मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लीवा से था। जोहरान ममदानी की मां भारतीय मूल की फिल्मकार मीरा नायर हैं।
