धनतेरस और दिवाली का त्योहार नजदीक आ चुका है और अगर आप भी इन त्योहारों पर शानदार फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ये टॉप पांच फोन आपके काम के हो सकते हैं। ये स्मार्टफोन बजट के साथ ही आपको बेहतर एक्सप्रीएंस भी देंगे। यहां 20,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन की एक सूची तैयार की है जिसमें अच्छे कैमरे, एक अच्छी बैटरी और एक नया डिज़ाइन शामिल है। साथ ही कुछ खास तरह के फीचर्स भी इन फोन में दिए जाते हैं।
रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स
अमेज़न पर इस फेस्टिव सेल के दौरान 18,999.00 रुपये में आ रहा है। Redmi Note 10 Pro Max क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर से चलता है और इसमें 6.67 इंच FHD + AMOLED डॉट डिस्प्ले है जिसमें 120Hz हाई रिफ्रेश रेट है। फोन में 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2MP पोर्ट्रेट लेंस और 5MP मैक्रो लेंस के साथ 108MP रियर कैमरा सेटअप है। जबकि 16MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें आपको 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5020 एमएएच की बड़ी बैटरी दी जाती है।
सैमसंग गैलेक्सी M51
इस फोन की कीमत 19,999 रुपया है। सैमसंग गैलेक्सी M51 में 6.7-इंच AMOLED Plus डिस्प्ले आता है और एक क्वाड-रियर कैमरा सेटअप 64MP मुख्य कैमरा + 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा + 5MP डेप्थ सेंसर दिया जाता है। इसके अलावा, मोबाइल में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है।
iQOO Z3 5G
इस फोन की कीमत भारत में 19,990 रुपया है। iQOO Z3 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G 5G मोबाइल द्वारा संचालित है। इस स्मार्टफोन में 55W फ्लैशचार्ज 5000 एमएएच बैटरी के साथ आता है और 64MP ऑटोफोकस मुख्य कैमरा द्वारा संचालित है। iQOO Z3 5G के 6GB+128GB वेरियंट में फोन उपलब्ध है।
रियलमी 8 प्रो
Realme 8 Pro की शुरुआती कीमत भारत में 17,999 रुपया है। डिवाइस में बहुत अच्छी बैटरी लाइफ, फास्ट चार्जिंग, AMOLED डिस्प्ले और एक बहुत अच्छा सेल्फी कैमरा है। Realme 8 Pro में मुख्य बदलाव पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सेटअप है जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन हल्का और पकड़ने में आसान बनाया गया है।
ओप्पो F19s
स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने हाल ही में भारत में अपना ओप्पो F19s मोबाइल फोन लॉन्च किया है जो 6.43-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। Oppo F19s दो कलर ऑप्शन- ग्लोइंग ब्लैक, ग्लोइंग गोल्ड में दिया गया है और भारत में इसकी कीमत 19,990 रुपये में उपलब्ध है।