आज हम ऐसे ही युवाओं के लिए तीन ऐसी सरकारी वेबसाइट ढूंढ़कर लाए हैं जो उनके भविष्य की राह को आसान बनाएगी। नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल : केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) ने विद्यार्थियों की इंटर्नशिप की परेशानी को देखते हुए ‘नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल’ जारी किया है।
‘डब्लूडब्लूडब्लू डाट इंटर्नशिप-एआइसीटीई डाट ओआरजी’ पर सैकडों निजी और सरकारी कंपनियां इंटर्नशिप के मौके उपलब्ध कराती हैं। अगर आपने हाल ही में स्नातक डिग्री पूरी की है तो इस वेबसाइट के माध्यम से इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप सेमेस्टर के मध्य आने वाली अवधि में भी इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस पोर्टल पर गूगल, सिस्को, आइबीएम, एनएचएआइ, केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों आदि की इंटर्नशिप में आवेदन कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस पोर्टल पर राज्यों के आधार पर भी इंटर्नशिप उपलब्ध हैं।
नेशनल करिअर सर्विस : केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से नेशनल करिअर सर्विस (एनसीएस) की वेबसाइट ‘एनसीएस डाट गोव डाट इन’ को बनाया गया है। इस वेबसाइट के माध्यम से युवा देश की सरकारी और देश-विदेश की निजी क्षेत्र में उपलब्ध नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां पर युवा पूर्णकालिक, अल्पकालिक, घर से कार्य आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस वेबसाइट के जरिए हर रविवार सुबह ग्यारह बजे करिअर परामर्श भी दिया जाता है। अब तक इस वेबसाइट के माध्यम से 11 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दी गई है। वर्तमान में चार लाख से ज्यादा नौकरियों के मौके उपलब्ध हैं। नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं को इस वेबसाइट पर आपना पंजीकरण करना होता है।
‘स्वयं’ : केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने ‘स्वयं’ का शुरू किया है। वेबसाइट ‘स्वयं डाट गोव डाट इन’ के माध्यम से युवा कभी भी और कहीं भी नए कौशल सीख सकते हैं। इस वेबसाइट पर सैकडों की संख्या में पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं जिनमें देश के नामी संस्थाओं (जैसे आइआइटी, आइआइएम, डीयू आदि) के शिक्षकों ने तैयार किया है।
युवा यहां से कक्षा नौ से लेकर स्नातकोत्तर तक का कोई भी पाठ्यक्रम कर सकते हैं। वो भी बिना कोई शुल्क दिए। सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई इस सुविधा का देश के लाखों युवा फायदा उठा रहे हैं और अपने कौशल में बढ़ोतरी कर बेहतर नौकरी या रोजगार कर रहे हैं।
प्रस्तुति : सुशील राघव