BJP Office CM constituency in Goa: गोवा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में स्थिति बीजेपी कार्यालय को ही चोरों ने निशाना बना लिया। बता दें, सैंक्वेलिम निर्वाचन क्षेत्र से गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत विधायक हैं।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि उत्तरी गोवा के सैंक्वेलिम में भाजपा के कार्यालय में कम से कम दो लोग घुसे और कथित तौर पर दो मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हालांकि चोरी की यह घटना छोटी है, लेकिन विपक्ष ने इस घटना का फायदा उठाकर सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा।

सैंक्वेलिम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत करते हैं , जिनके पास गृह विभाग भी है।

पुलिस के अनुसार, घटना रविवार को हुई, जब कार्यालय बंद था। नाम न बताने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पार्टी कार्यालय में घुसे और दो मोबाइल फोन चुरा लिए। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। संदिग्ध कर्नाटक के रहने वाले हैं। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं, विपक्षी दलों ने दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है।

गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया सेल के अध्यक्ष अमरनाथ पंजिकर ने कहा कि अगर सत्ताधारी पार्टी के अपने कार्यालय सुरक्षित नहीं हैं, तो यह गोवा में पुलिसिंग और शासन की मौजूदा स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताता है। हर गुजरते दिन के साथ, डकैती और अन्य अपराध हो रहे हैं, और इस सरकार का उन पर कोई नियंत्रण नहीं है।

‘आप किस तरह का बयान दे रहे हैं?’, सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को लगाई फटकार

अमरनाथ पंजिकर कहा कि बार-बार आश्वासन के बावजूद राज्य सरकार बुनियादी सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है। स्थानीय पुलिस स्टेशनों को जनशक्ति और संसाधनों के साथ मजबूत करने की आवश्यकता है। गोवा अराजकता में और अधिक गिरने का जोखिम नहीं उठा सकता।

रिवोल्यूशनरी गोंस पार्टी (Goans Party) ने भी इसी तरह की चिंता जताई। पार्टी ने कहा कि अब, सीएम के निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा कार्यालय में चोरी हो गई। अगर सत्ताधारी पार्टी ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों का क्या होगा?

यह भी पढ़ें-

‘हाईकोर्ट के कई जज लेते हैं गैरजरूरी ब्रेक’, सुप्रीम कोर्ट बोला- अब वक्त आ गया परफॉर्मेंस ऑडिट किया जाए

पाकिस्तान में किसी भी परमाणु संयंत्र से नहीं हुआ कोई रेडिएशन लीक, IEAE को भी नहीं है जानकारी

(इंडियन एक्सप्रेस के लिए पवनीत सिंह चड्ढा की रिपोर्ट)