बीजेपी की तिरंगा यात्रा में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। दरअसल बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता बाइक पर नजर आए। तिरंगा यात्रा को केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने हरी झंडी दिखाई। वहीं इस तिरंगा यात्रा में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।

तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करने वाले बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने तिंरगा यात्रा को लेकर ट्वीट कर लिखा, ” मेरी शान तिरंगा है। हर घर तिरंगा अभियान के हिस्से के रूप में तिरंगा बाइक की सवारी के कुछ पल। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दिखाई दे रहा केसरी दस्तर का सागर। किशन रेड्डी जी के साथ।”

वहीं इस यात्रा के दौरान बाइक सवार लोग हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे थे। सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा होने लगी और लोग कार्रवाई की मांग करने लगे। विवेक सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने पूछा कि क्या यहां पर धारा 144 लागू नहीं है। वहीं रेबूटेड इंडियन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि सभी बिना हेलमेट के हैं, सबपर फाइन लगना चाहिए।

बता दें कि पीएम मोदी ने 31 जुलाई को मन की बात की थी और देशवासियों से अपील की थी कि 14 दिनों तक वे अपने प्रोफाइल पर तिरंगा लगाएं। पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा था, “आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक एक खास अभियान, ‘हर घर तिरंगा- हर घर तिरंगा’ का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का हिस्सा बनकर 13 से 15 अगस्त तक आप अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं या उसे अपने घर पर लगायें।” वहीं कांग्रेस ने हर घर तिरंगा अभियान पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे।

बता दें कि दो दिन पहले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी तिरंगा यात्रा निकाली थी और इस दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाने के कारण मनोज तिवारी समेत कई बीजेपी नेताओं को ट्रैफिक पुलिस ने चालान भेजा था। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को भी 21 हजार का चालान पुलिस ने भेजा था। इसके बाद मनोज तिवारी ने स्वीकार किया था कि उन्होंने गलती की है और वह चालान को भरेंगे। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की थी कि लोग बाइक चलाते समय हेलमेट जरुर लगाएं।