अगर आप पैन कार्ड यूजर्स हैं और इस कार्ड में आपकी फोटो धुंधली लगी हुई है। तो आपके लिए यह खबर महत्‍चपूर्ण हो सकती है। NSDL वेबसाइट की मदद से आप आसानी से ऑनलाइन फोटो में बदलाव कर सकते हैं। यहां आपको पूरी जानकारी दी जाएगी कि आप कैसे ऑनलाइन फोटो बदल सकते हैं।

पैन कार्ड का इस्‍तेमाल केवल पहचान पत्र के रूप में ही नहीं किया जाता है, बल्कि पैन कार्ड की मदद से आयकर रिटर्न भी भरा जाता है। आपके पैन कार्ड की मदद से ही आयकर विभाग आपके फाइनेंसियल ट्रांजैक्‍शन की जानकारी रखता है। इसमें 10 अंकों का अल्‍फान्‍यूमेरिक नंबर होता है। पैन कार्ड की मदद से बड़ा अमाउंट जमा और निकाला जा सकता है। बैंक में खाता खुलवाने के लिए भी इसका उपयोग होता है, इसे खाते से लिंक भी किया जाता है। पैन कार्ड में अगर कोई भी गलती हो गई है तो इसे ऑनलाइन सुधार किया जा सकता है।

वहीं अगर आप अपने पैन कार्ड में फोटो को बदलना चाहते हैं या फिर किसी तरह का सुधार करना चाहते हैं NSDL वेबसाइट पर जाकर इसे ठीक किया जा सकता है। आइए जानते हैं पैन कार्ड पर लगा फोटो बदलने का स्‍टेप बाय स्‍टेप तरीका।

यह भी पढ़ें: Xioami यूजर्स के लिए खुशखबरी, इन स्‍मार्टफोन में मिलेगा MIUI 13 अपडेट; जानें क्‍या आपका भी है फोन शामिल

कैसे बदलें पैन कार्ड पर लगा फोटो

  • पैन कार्ड पर लगा फोटो बदलने के लिए सबसे पहले आपको NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। या फिर आप UTITSL की वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं।
  • यहां आपको ड्रॉप डाउन मेन्‍यू में जाकर, उस विकल्‍प का चयन करना होगा, जहां पर आप अपने पैन कार्ड के डाटा को सुधार और अपडेट कर सकते है।
  • इसके बाद आप कटेगरी का चयन करें और इनडिबिजुअल वाले विकल्‍प पर जाएं।
  • इसके बाद पूरी जानकारी भरकर कैप्‍चा कोड दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर KYC वाले विकल्‍प का चयन करें।
  • यहां आपको दो ऑप्‍शन दिखाई देगा, फोटोग्राफ मिसमैच और सिग्‍नेचर मिसमैच वाले विकल्‍प में से आप जरूरत के विकल्‍प का चयन कर लें।
  • इसके बाद आप पूरी जानकारी सबमिट करें और नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप पहचान पत्र, पता और जन्‍मदिन दर्ज करें।
  • अब घोषणा वाले बाक्‍स में ट्रिक करें और सबमिट करें।
  • भारत के निवासियों के लिए 101 रुपये चार्ज और भारत के बाहर के लोगों को 1011 रुपये का चार्ज देना होगा।
  • सफलतापूर्वक पेमेंट होने के बाद आप 15 अंको का नंबर मिलेगा।
  • इस नंबर की मदद से आप अपने पैन कार्ड में फोटोग्राफ में स्‍टेटस बदलाव के विकल्‍प का चयन कर सकते हैं।