सोनम रघुवंशी केस में हर बीतते दिन के साथ कई अपडेट्स सामने आ रहे हैं। अब सोनम को गाजीपुर ले जाने वाले शख्स का बयान भी सामने आया है। शिलांग पुलिस ने उस शख्स से पूछताछ की है, पता चला है कि उसी ने इंदौर से यूपी तक सोनम को अपनी गाड़ी में बैठाया था। उस ड्राइवर के मुताबिक पुलिस ने उससे जो भी सवाल किए, उसने सभी का ठीक-ठीक जवाब दिया।

इंदौर में मीडिया के सवालों के पर टैक्सी ड्राइवर ने कहा, “मुझे गाड़ी के मामले में बुलाया था। मैंने सर को बता दिया। मैंने सर को सब कुछ बता दिया है।”

सोनम को गाजीपुर ले जाने वाले ड्राइवर का खुलासा

अब जानकारी के लिए बता दें कि एक तरफ शिलांग पुलिस अपनी जांच को तेज कर रही है तो वहीं शिलांग की ही कोर्ट में भी यह मामला चल रहा है। सोनम पहले ही इस बात को कुबूल कर चुकी है कि वो राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल थी, कुछ दूसरे आरोपियों ने भी उसकी मदद की थी। इसके ऊपर जांच में राज कुशवाहा को लेकर भी कई खुलासे हुए हैं, पता चला है कि वो वैसे तो मेघालय भी नहीं गया, लेकिन इंदौर से बैठकर ही पूरी वारदात को देखता रहा।

वैसे इस मामले में शिलांग पुलिस ने मंगलवार और बुधवार को सोनम, राजा और राज के परिजनों से लंबी पूछताछ की है। इसके अलावा सोनम के घर पर जा उसके भाई और मां से भी दो घंटे तक सवाल-जवाब हो चुके हैं। इसके ऊपर पुलिस ने पूरा क्राइम सीन भी रीक्रिएट कर लिया, वो हथियार भी बरामद हो चुका है जिसके सहारे राजा को मौत के घाट उतारा गया।

पूरा केस है क्या?

इस केस की बात करें तो 11 मई को सोनम रघुवंशी की राजा से शादी हुई थी, फिर 21 मई को दोनों अपने हनीमून के लिए मेघालय गए थे। जांच में पता चला है कि सोनम ने सिर्फ जाने की टिकट करवाई थी और रिटर्न टिकट बुक नहीं हुई थी। शुरुआती दिनों तक राजा और सोनम लगातार अपने परिवार से भी बात करते रहे, खुद सोनम ने भी अपनी राजा की मां को बताया थ कि वे किसी जंगल में भी गए हैं। लेकिन बाद में दोनों ही फोन बंद हो गया।

कुछ दिनों बाद जब राजा के परिजन मेघालय पहुंचे, पता चला कि राजा की तो हत्या हो चुकी है और सोनम मिसिंग चल रही है। उस मामले में बाद में सोनम को लेकर अहम इनपुट मिला, इस हत्या में उसका नाम भी सामने आने लगा। बाद में खुद गाजीपुर में सोनम ने सरेंडर कर दिया और वहां से यह पूरा केस शीशे की तरह साफ होता चला गया।

ये भी पढ़ें-  क्यों महिला अपराधियों को अलग नजरिए से देखता है समाज?