जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुलगाम जिले के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में सुरक्षा बलों को आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी।इससे पहले दिन में एनकाउंटर में घायल हुए आर्मी के एक जवान ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रविवार सुबह न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि एनकाउंटर में शहीद होने वाले जवानों की संख्या दो हो गई है।
शनिवार शाम न्यूज एजेंसी PTI को अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल की ड्रोन फुटेज में चार शव पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन गोलीबारी अभी भी जारी रहने के कारण शव अभी बरामद नहीं किये जा सके हैं। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ जारी है।
मुठभेड़ स्थल का दौरा करने वाले कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IG) वी.के. बिरधी ने कहा कि अभियान जारी रहेगा। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘कुछ शव देखे गए हैं, लेकिन मुठभेड़ अभी समाप्त नहीं हुई है।’’
बिरधी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (Srinagar Jammu National Highway) के नजदीक नहीं बल्कि जिले के अंदरूनी इलाकों में है। इससे पहले, अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम जिले के मोडरगाम गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया।