कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों की घिनौनी साजिश सामने आई है। कोकरनाग इलाके शांगस में आतंकियों ने कायराना हरकत कर टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान का अपहरण कर लिया है। सूत्रों का कहना है उसका एक साथी भागने में सफल रहा है। जवान का शव पथरीबल के जंगल से बरामद हुआ है। किसी सैनिक के अपहरण का मामला कई साल बाद सामने आया है।
2020 में किया था एक जवान का अपहरण
बता दें कि इससे पहले 2020 में ऐसी एक घटना सामने आई थी। तब आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी के जवान शाकिर मंजूर वागे का अपहरण कर लिया था। 2 अगस्त को हुई इस घटना के बाद कई दिनों तक पुलिस और सेना ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था लेकिन आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला। घटना के कुछ दिनों बाद परिवार के घर पास अपहृत जवान के कपड़े मिले थे। इस घटना के करीब एक साल बाद उस जवान का शव बरामद हुआ था।
जिस दिन जवान शाकिर का अपहरण हुआ था, उस दिन वह बालापोरा स्थित कैंप में तैनात था। वह अपना कार से घर के लिए निकला था। फोन पर उसने अपने परिजनों से बात की थी। कहा था कि उसे घर पहुंचने में एक घंटा लगेगा। इसके बाद से ही उसका कोई सुराग नहीं मिला।
आतंकियों पर लगातार हो रहा प्रहार
कश्मीर में सेना लगातार आतंकियों पर प्रहार कर रही है। कुपवाड़ा जिले के गुगलधार में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ करने की कोशिश नाकाम कर दी थी। इस दौरान यहां पर सेना और पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया था। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था। इससे पहले सोपोर में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ सामने आई थी।