बांग्लादेश में छात्रों के आंदोलन के बाद हुए तख़्तापलट के दौरान कई  आतंकी जेलों से छूट गए थे। अब खबर है कि इनमें से कुछ ने भारत में घुसने की कोशिश की है। ऐसी कुछ रिपोर्ट्स के बाद केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों ने बांग्लादेश की बॉर्डर से लगे पश्चिम बंगाल के जिलों पर नज़र तेज कर दी है। ऐसे इलाकों पर सुरक्षा एजेंसिया खासतौर पर नजर रख रही है। एक अधिकारी ने बताया कि ऐसी सूचना है कि पिछले चार महीनों में जिन 70 संदिग्ध आतंकवादियों का पता नहीं लगाया जा सका था, उनमें से कुछ देश में घुसने की कोशिश कर सकते हैं। 

क्या जानकारी है? 

समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक बांग्लादेश के जेल प्रमुख सैयद मोहम्मद मोताहिर हुसैन ने 4 दिसंबर को ढाका में संवाददाताओं को बताया कि पांच जेलों से  प्रदर्शन के दौरान निकलने वाले 2,200 जेल कैदियों में से 1,500 को पकड़ लिया गया है। अभी भी 700 से ज़्यादा कैदी फरार हैं और इनमें से 70 आतंकवाद से जुड़े मामलों में जेल में बंद थे।  

एक अधिकारी ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल को अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है, क्योंकि बांग्लादेश की जेलों से फरार आतंकी घुसने के बाद ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं।

सभी भारतीय राज्यों में से पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश के साथ 2216 किलोमीटर की सीमा सबसे लंबी है। इस सीमा के 900 किलोमीटर हिस्से में नदियां बहती हैं।

India-Bangladesh: ‘आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं…’, ढाका पहुंचे विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री से हिंदुओं पर हमले पर क्या बोला बांग्लादेश

राज्य खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “मुर्शिदाबाद और मालदा पर सबसे ज़्यादा निगरानी रखी जा रही है। कई चेकिंग पॉइंट स्थापित किए गए हैं।” 

असम में गिरफ्तार हुए तीन बंगलादेशी

 असम के कछार जिले से दो महिलाओं समेत तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीनों को कटिगोरा क्षेत्र में एक गश्ती दल ने उस समय पकड़ा जब वे एक कार में यात्रा कर रहे थे। पीटीआई भाषा के मुताबिक उन्होंने बताया, ‘‘तीनों बांग्लादेश के हबीगंज के निवासी हैं और उनकी पहचान झूमा दास, करुणा रानी दास और रिमोन वैष्णव के रूप में हुई है। ये सभी कटिगोरा सीमा के रास्ते भारत में दाखिल हुए थे।’’अधिकारी ने बताया कि विदेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत लाने में कथित भूमिका के लिए कटिगोरा के दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने तीनों से पूछताछ की और आगे की जांच के लिए उन्हें सिलचर भेज दिया।’’